दिल्ली (ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की नामांकन प्रकिया जंहा प्रारम्भ हो चुकी है वंही अभी तक विंध्य क्षेत्र की सतना , रीवा सीधी सीट में कांग्रेस ने अपने प्रत्यशियों का अधिकृत एलान नही किया है । जिसके चलते राजनीति की गलियारों में तरह तरह की भ्रामक खबरों का जाल शोषल मीडिया में वायरल हो रहे हैं , सूत्रों की माने तो विंध्य क्षेत्र की तीनों सीटों में नाम फायनल हो चुके हैं सिर्फ नामों को सार्वजनिक करना अवशेष है । विंध्य क्षेत्र के कद्दावर कांग्रेस नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को लेकर पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं का दौर हवाओं में जारी है , कभी सतना तो कभी सीधी ....? वहरहाल ऐसा कुछ नही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह निर्णय उन्हीं पर छोड़ दिया है कि वे जंहा से चाहें वंहा से चुनाव लड़ सकते हैं । बतादें कि विंध्य की राजनीतिक प्रतिस्पर्धा कोई नई बात नही है ...? फिर भी अजय सिंह की स्वच्छ मानसिकता पर कांग्रेस कुछ इस तरह से नयापन कर सकती है । सूत्रों की माने तो सीधी से अजय सिंह राहुल , सतना सीट से राजाराम त्रिपाठी व रीवा से देवराज पटेल , विनोद शुक्ल या फिर सिध्दार्थ तिवारी पर दांव लगा सकती है । लेकिन सीधी एक ऐसी सीट है है जंहा पर कोई संशय की स्थिति नही है सिर्फ देरी है अधिकारिक एलान की जो आज कल में सार्वजनिक हो जायेगी ।