enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का सीधी संसदीय क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरा......... करेंगे 18 सभाएं....

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का सीधी संसदीय क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरा......... करेंगे 18 सभाएं....

सीधी(ईन्यूज एमपी) :- मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल के टिकट को लेकर लगातार सियासत गरमाई हुई है। अभी हाल ही में पिछले दिनों उन्हें सतना संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान पर उतारने के लिए पार्टी आलाकमान तैयारी में थी लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। कयास लगाए जा रहे थे की अजय सिंह को सतना या सीधी संसदीय क्षेत्र में से किसी एक पर उतारा जा सकता है। लेकिन जिस तरीके से सीधी संसदीय क्षेत्र में उनकी सक्रियता देखी जा रही है उससे तो यही लगता है कि उनका सीधी से टिकट तय माना जा रहा है। अब केवल आधिकारिक पुष्टि ही बाकी है।
मध्य प्रदेश पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल लगातार सीधी संसदीय क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्रों सिंगरौली जिले की 3 विधानसभा सीट देवसर, सिंगरौली व चितरंगी, सीधी की 4 विधानसभा सीट सीधी,धौहनी,सिहावल व चुरहट वहीं शहडोल जिले की एकमात्र व्योहारी सीट पर उनकी लगातार सभाएं व सघन जनसंपर्क जारी है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीधी संसदीय क्षेत्र के ब्यौहारी विधानसभा के मसौरा,कनाड़ी, नगनौडी, खड्डा, पपौध और खरपा में उन्होंने कल अपना दौरा रखा।
इसी कड़ी में आज उनका दौरा सीधी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11:00 बजे खाम तथा दोपहर 1:00 बजे भगोहर, शाम 2:30 बजे माडापानी, 4:30 बजे सिरसी, वाह शाम को 6:00 बजे सारोकाला मे उनका दौरा रहेगा।
उनके चार दिवसीय दौरे में कल यानी 27 मार्च को सुबह 10:00 बजे से चुरहट विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण रहेगा जिसमें वह सुबह 10:00 बजे खड्डी, 12:00 बजे चकरोड़, दोपहर 3:00 बजे पोस्ता हनुमानगढ़ व शाम 4:30 बजे कपूरी में अपना दौरा करेंगे। तथा शाम को रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह 10:00 बजे चुरहट विधानसभा क्षेत्र के पटपरा, 12:00 बजे चुरहट-मवई-बड़खडा व दोपहर 3:00 बजे रामपुर-कुआं में अंतिम दौरा करेंगे।




Share:

Leave a Comment