पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-- जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनौली में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक झांकी बनाकर विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा विराजमान कर बड़े भाव भक्ति के साथ वैदिक मंत्रोच्चार विधि से पूजन अर्चन और हवन किए। वहीं मां सरस्वती से उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की हैं। इसके पूर्व विद्यालय प्रबंधन द्वारा आमंत्रित अतिथियों का स्वागत कर स्वल्पाहार कराया गया। वहीं गणतंत्र दिवस व अन्य अवसरों पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं विद्यालय में पठन-पाठन, बेहतर उपस्थिति एवं अनुशासन में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक लोलर सिंह द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं।वहीं कार्यक्रम के संयोजक पीकेश सिंह "संजय " अतिथि शिक्षक के द्वारा जिस तरीके से छात्र छात्राओं को जिम्मेवारी दी गई थी। उसका बखूबी निर्वहन करते हुए बड़े अनुशासित तरीका से अतिथियों के आगमन के समय शिष्टाचार के साथ अभिवादन और अनुशासन का प्रदर्शन कर कार्यक्रम में अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते दिखे।जो पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादाई रहा। और अतिथियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। कार्यक्रम में सहयोगी शिक्षकों में वंशबहादुर सिंह, रामलाल कुशवाहा ,रामकली वर्मा, राजकुमारी मर्सकोले एवं अतिथि शिक्षकों में लवकेश द्विवेदी ,बालेंद्र साहू आदि।