enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्राकृतिक आपदा पीडितों के घर पहुंचे कांग्रेसी, व्यक्त किये शोक संवेदना....

प्राकृतिक आपदा पीडितों के घर पहुंचे कांग्रेसी, व्यक्त किये शोक संवेदना....

पथरौला/सीधी(ईन्यूज यमपी):-विगत दिवश मौसम के बदले मिजाज ने आदिवासी अंचल के गिजोहर मे जहाँ आकाशीय बिजली ने बाप बेटे की जान ले ली। वहीं मझौली जनपद के करमाई मे 12 फरवरी की दरम्यानी रात गैस सिलेन्डर के फटने से घर मे आग लग गई थी। जिससे एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई थी। घटना की खबर सुनकर विगत दिवश रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रुदप्रताप सिंह बाबा मडारिया, राजेन्द्र सिंह भदौरिया उपाध्यक्ष, शन्तोष तिवारी मण्डलम् अध्यक्ष मडवास, दीपक मिश्रा उपाध्यक्ष मडवास, रबी जायसवाल सेक्टर प्रभारी पोडी, ओमकार मिश्रा महामंत्री मडवास, ग्राम करमाई पहुंचकर मृतक बिन्द्रेशी पिता पाडू बैगा उम्र 32 बर्ष के परिवार को सांत्वना दिलाई। तथा जनपद पंचायत कुशमी के गिजोहर मे पहुंचकर मृतक हीरालाल पिता बलवंत यादव उम्र 55 वर्ष, पुत्र रमेश पिता हीरालाल यादव उम्र 28 वर्ष के परिजनों से मिलकर घटना के संबंध मे घायल श्यामवती यादव 50 वर्ष, रमेश यादव 10 वर्ष, तथा शेषमणि यादव 15 वर्ष से जानकारी लिये। जिस पर घायलो ने बताया की 15 फरवरी को सुबह 9 बजे अलाव जला कर पिता पुत्र बैठे थे अचानक आसमान मे गर्जन के साथ बिजली चमकी और मृतक रमेश यादव के ऊपर गिरी जिससे पास ही बैठे पिता और पुत्र की मौत हो गई। घायल परिजन थोडी दूर होने के कारण झुलश गये हैं। मृतकों के परिजनों ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा शासन द्वारा दी जाने वाली अंतेष्टि सहायता राशि अभी तक नहीं दी गई है। जिस पर जिला अध्यक्ष बाबा मडारिया द्वारा अनुविभागीय अधिकारी से बातकर तत्काल सहायता राशि सहित शासन द्वारा दिये जाने वाली अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया। तथा शोक संवेदना व्यक्त किये।

Share:

Leave a Comment