सीधी(ईन्यूज एमपी)-विंध्य मोर्चा के संयोजक अरुण मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती में प्रतिमा में माल्यार्पण करके बैठक में विंध्य प्रदेश के बारे में विचार किया गया समूचे विंध्य के साथ उपेक्षा किया जा रहा है यहां पर समुचित उद्योग महिला उद्योग की समुचित विकास गरीबों का जीवन स्तर में सुधार नहीं हो रहा है न्यायालय सुविधा बहुत दूर आधुनिक तकनीकी शिक्षा से वंचित होने से युवा बेरोजगार हो रहा है यदि सही समय पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है इसे विंध्य के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया को सहन नहीं किया जा सकता बैठक में युवा बेरोजगार से आह्वान किया गया की पक्षपात पूर्ण रवैया को देखते हुए अगला विंध्या की मांग होनी चाहिए जिससे विंध्य के मुख्य धारा से विकास की अवधारणाएं को असली जामा पहनाया जा सके सिर्फ विंध्या के वनों का दोहन खनिज उत्खनन ऊर्जा धानी सिंगरौली बिजली कोयला सीधी जिले से खनिज लवण चितरंगी से सोना उत्खनन मंकी सर केहुजूआ पहाड़ से यूरेनियम जैसे पन्ना से हीरा उत्खनन शहडोल से कोयला आदि कई स्थानों दोहन उसके बदले राजस राशि के मुताबिक आपकी सरकारों ने अभी तक विचार नहीं किया है सिर्फ समता तक आकलन किया है सत्ता का अभिकेंद्रीय करण के तरफ ध्यान केंद्रीय सरकारों का विंध्या की तरफ ना हो असहनीय हो सकता है युवा साथियों से अपेक्षा है, कि साथ विश्वास है आपने स्वरागिनी विकास के लिए संघर्ष का रास्ता अपना नही सहकार होगा सहयोगी भाई बंधु अरविंद सिंह मुनी पांडे भूपेंद्र मिश्रा रवी सिहं सुरेश तिवारी पवन साहू