enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर साहब 👉 केमिकल विहीन सीधी जिला चिकित्सालय की पैथालॉजी , खराब है CBC मशीन ....?

कलेक्टर साहब 👉 केमिकल विहीन सीधी जिला चिकित्सालय की पैथालॉजी , खराब है CBC मशीन ....?

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला चिकित्सालय सीधी की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है,यहाँ कई महीनो से पैथलाजी में मशीनों की खराबी व आवश्यक सामग्री की कमी के चलते कई तरह की जांचे नही हो पा रही है जिसके कारण मजबूरन मरीजो को प्रायवेट नर्सिंगहोम या पैथालाजी की शरण में जाना पड़ता है|

बतादे की इन दिनों नवागत कलेक्टर अभिषेक सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय का काया कल्प तो कराया जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्थाओ की ओर संभवतः उनकी नजरे अभी तक नही पहुँच पाई है, क्यूकि जहां एक ओर अस्पताल के जीर्णोधार से लोगो में हर्ष है,लेकिन बदहाल स्वास्थ्य सेवाओ के चलते कही न कही दूर दराज से आने वाले मरीजो को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय के पैथालाजी में विगत कई माह से CBC यूनिट मशीन खराब पडी हुई साथ ही कई तरह की जांच में उपयोग होने वाले कैमिकल व किट भी खत्म हो गए है लेकिन इस ओर न तो जिला प्रशासन की नजर पद रही है न ही अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारिओ की ,क्यूकि जिला चिकित्सालय के शिविल सर्जन महोदय अपने घर में ही एक पूरा अस्पताल चला रहे है और उन्हें इसके चलते किसी और बात पर ध्यान देने की फुर्सत ही नही है |
बतादे की हर शासकीय डाक्टर अपने आवास में सशुल्क मरीज देख सकते है लेकिन शासकीय सेवा में रहते हुए जिला चिकित्सालय के वरिष्ट चिकित्सक जो वर्तमान में जिला चिकित्सालय के शिविल सर्जन भी है उनके द्वारा अपने शासकीय आवास में बाकायदा प्रायवेट हास्पिटल चले जा रहा है, जहां एक नही दो दो डॉक्टर सेवाए दे रहे है, और तो और इनके आवास में ही अवैध पैथलाजी व मेडिकल स्टोर भी संचालित है,लेकिन इन तमाम बातो से जिला प्रशासन बेखबर बना हुआ है,प्रशासन अवैध क्लिनिक व पैथलाजी पर कार्यवाही करने का दम भरता है लेकिन इन साहब पर आज तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है अब देखना है की गरीब जनता कब तक लुटती है ....?

Share:

Leave a Comment

समान समाचार