भोपाल(ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश के पथरिया से बसपा विधायक रमाबाई अहिरवार ने कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्हें मंत्रीपद नहीं मिलता है तो उनका हाल भी कर्नाटक जैसा होगा। रमाबाई ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनाते समय कांग्रेस ने वादा किया था कि हमें मंत्रीपद दिया जाएगा। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। कांग्रेस जल्द से जल्द अपना वादा पूरा करे क्योंकि मैं नहीं चाहती कि यहां कार्नाटक जैसे हालात बनें। रमाबाई ने कहा कि कांग्रेस सरकार को मायावती ने समर्थन दिया है, इसलिए कोई विधायक हिल-डुल नहीं सकता। ऐसे में कांग्रेस को भी इस बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों का कोई भरोसा नहीं है कि वह कब किस ओर चले जाएं। मध्यप्रदेश की सकार बैसाखी के सहारे टिकी हुई है। बता दें कि मध्यप्रदेश में 230 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 114 और बाजपा को 109 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। कांग्रेस ने बसपा के दो, सपा के एक और चार निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाई थी।