enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी लूट की झूठी कहानी गढने वाले शातिर पर हुई एफ आई आर...

सीधी लूट की झूठी कहानी गढने वाले शातिर पर हुई एफ आई आर...

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के बहरी थाना मे एक शातिर द्वारा रात मे पुलिस पुलिस को गुमराह किये जाने का मामला आया है,जिस पर कार्यवाही करते हुये नवागत थाना प्रभारी द्वारा पूरे मामले का पर्दाफाश किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को रात करीब 8 बजे बहरी थाना प्रभारी उप निरिक्षक अभिषेक सिंह को डायल 100 भोपाल से सूचना मिली की आपके क्षेत्र मे एक व्यक्ति से लूट की वारदात हुई है जिसमे 150000/रुपये व मोटर सायकल शामिल है,घटना को गंम्भीरता से लेते हुये थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उप निरिक्षक सिद्धार्थ राय व थाने के बल के साथ कालर की लोकेशन पर पहुंचे लेकिन घटनास्थल पर पहुंचने पर कुछ और ही कहानी सामने आयी डायल100 को सूचना देने वाला प्रमोद यादव नशे मे चूर था तथा लोगो से जानकारी लेने पर ये बात भी सामने आई की प्रमोद यादव के साथ कोई लूट नही हुई, हां नशे की हालत मे सिगरेट लेने के लिये आरोपी व उसके साथियों का रमेश साकेत के साथ झगडा हुया जिसमे प्रमोद यादव व उसके साथियों द्वारा रमेश साकेत के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया वही उसकी दुकान भी तोड दी गई, साथ ही पूरे घटनाक्रम को झुपाने के लिये लूट की घटना की कहानी गढ़ डाली थी।
पूरे मामले मे आरोपीयों के विरुद्ध धारा323,294,506,34भा.द.वि तथा3(2)(vक)तथा 3(1)(द)(ध) एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध कायक कर कार्यवाही की जा रही है।

Share:

Leave a Comment