(ईन्यूज़ एमपी) भुईमाड । संजय टाइगर रिजर्व सीधी के मुखिया विसेन्ट रहीम मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक के मार्गदर्शन में शासन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम 9 वा पायदान का भवर खोह गोपद दर्शन वन परिक्षेत्र भुईमाड के अन्तर्गत कार्यक्रम में पधारी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक भोपाल ने पिछड़े क्षेत्र में प्रतिभाओ को खोजने की बात कहते हुए कहा कि अनभूति कार्यक्रम से बच्चे सीखें तथा आने बालें समय में वन एवं वन्य प्राणी के संरक्षक के लिए अपना योगदान दें। कैलाश तिवारी सेवा निपृप्त उप संचालक पशु चिकित्साक ने योग, ध्यान, एवं वन प्राणी के सम्बन्ध में वृहद जानकारी दिया। समाजसेवी कमस श्रीवास्तव सीधी ने धर्म का समन्वय बना प्राणी के मध्याम से समकाया बनी रहे, भरत सिंह गौर ने सबसे प्रति आभार व्यक्त किया। प्रमुख रूप से R. O भुईमाड , सरपंच सोनगढ , शिक्षक, मैडम, थाना के स्टाप गणमान्य नागरिक, विभागीय समस्त अमला के साथ बी.पी . मिश्रा लिपिक ने स्वरचित कविता से सभी का मन मोह लिया, ज्ञात हो कि गीत, चित्र कला , प्रतियोगिता में भाग लेने बालें बच्चों एवं बाच्चियो को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार भेट किया गया, इस कार्यक्रम में सोनगढ स्कूल के करीब 120 छात्र /छात्रा रही , बच्चों को जंगल के किनारे भोजन कराया गया एवं सभी अधिकारियों ने भोजन किया, बच्चों ने बताया कि हमें जंगल में साथ में घूमकर बडा अच्छा लगा, पूरा कार्यक्रय भुईमाड वनपरिक्षेत्र अधिकारी राजेन्द्र सिंह परस्ते के नेतृत्व मे संपन्न हुआ, बच्चों को जंगल को बचाने के लिए शपथ भी दिलाई गई