enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अपनी वर्दी की इज्जत बनाकर रखें पुलिस अधिकारी.....कमलनाथ

अपनी वर्दी की इज्जत बनाकर रखें पुलिस अधिकारी.....कमलनाथ

छिंदवाड़ा(ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कमलनाथ पहली बार अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। यहां सोमवार सुबह उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक ली, इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी गरिमा बनाकर रखें। पुलिस अधिकारियों से बोले कि वे अपनी वर्दी की इज्जत बनाकर रखें।
इस दौरान सीएम कहा प्रदेश में पाले से प्रभावित किसानों को सहायता देने से पहले सर्वे किया जाएगा। इस सर्वे में तहसीलदार, पटवारी के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, चाहे वे किसी भी पार्टी के हो। उन्होंने फिर दोहराया कि मैं कोई घोषणा और वादा नहीं करूंगा। मैंने छिंदवाड़ा में हाईवे बनवाया और ट्रेन चलवाई लेकिन ना तो इसका कभी उद्घाटन किया और ना ही इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि काम होगा तो सभी को पता चल जाएगा। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी सेंटर का उद्घाटन किया।

Share:

Leave a Comment