पन्ना ( ईन्यूज एमपी) हीरा नीलामी मे बोली के बाद हीरे नहीं उठाने वाले हीरा व्यापारियों को ब्लेक लिस्टेड किया जायेगा.इस सम्बन्ध मे हीरा एवं खनिज अधिकारी पन्ना रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे दो से तीन हीरा व्यापारी हे जो हीरे की नीलामी मे बोली लगाते हे और बाद मे कई बार रॉयल्टी जमा नहीं करते और नीलामी मे बोली लगा कर हीरे की उठान नहीं करते जिससे शासन के साथ साथ तुअदार को भी नुकसान उठाना पडता हे.उन्होंने बताया कि ऐसे हीरा व्यापारियों को चिन्हित कर लिया गया हे जिन पर जल्द कार्यवाही करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा जो अगली नीलामी मे भाग नहीं ले सकेंगे.श्री पटेल ने बताया कि पन्ना मे आगामी चार दिसम्बर से संयुक्त कलेक्ट्रेट पन्ना मे हीरा नीलामी शुरू होंगी जो तीन दिनों तक चलेगी जिसमे महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एवं मध्यप्रदेश के हीरा व्यापारियों के शामिल होने कि उम्मीद हे.इस नीलामी मे करीब चार करोड़ से अधिक रूपये के हीरे बोली के लिए रखे जायेगे.