सीधी(ईन्यूज एमपी)_ सीधी जिले के कुशमी तहसील क्षेत्र के भुईमाड़ के गौतियान टोला मे 6-7 किसानों की मेहनत पर पानी फिर दिया, किसानों के खलिहान में अचानक आग लग गई। इस आग ने 400 खाड़ी यनि 160 क्विंटल के करीबन जिसकी कीमत 4 लाख से करीबन के ज्यादा की राशि की धान जलकर राख कर हो गया, इसके साथ ही पशुओं के खाने के लिए धान का पैरा भी जलकर खाक हो गया। जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा हैं। घटना दिन ढलते समय की बताई जा रही है स्थानीय लोगों ने जब खलिहान से धुआं उठता देखा तो तुरंत मोटर पंप के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में खलिहान मे रखें धान की फसलों को अपनी चपेट में ले लिया। आग में जिन किसानों की फसल नष्ट हुई है, उनमें छोटे किसान शामिल हैं। ये किसान अपनी फसल को बेचकर कर्ज चुकाने और अगले सीजन की तैयारी करने की योजना बना रहे थे। फ्रीहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, इस घटना ने किसानों को झकझोर कर रख दिया है।किसानों के लिए यह एक बड़ी आर्थिक क्षति है, जिससे उबरने में उन्हें काफी समय लग सकता है। पीडित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है