भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में नए अध्यात्म विभाग के गठन का फैसला लिया है। इस विभाग में धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व संचालनालय, तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना संचालनालय और राज्य आनंद संस्थान भी समाहित रहेंगे। इसके साथ ही ताप्ती, मंदाकिनी और शिप्रा नदी न्यास के गठन का एलान भी किया गया है। अध्यात्म विभाग के गठन का उद्देश्य सभी धर्मों, पंथों और आस्था को समाहित कर सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना बताया है। अमेरिका, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, बांग्लादेश, ब्रूनेई, म्यांमार, ट्यूनीशिया, इंडोनेशिया एवं डेनमार्क आदि में कई नाम से आध्यात्मिक मामलों का विभाग है। मंदाकिनी-शिप्रा नदी न्यास ताप्ती, मंदाकिनी और शिप्रा नदी न्यास का गठन भी होगा। इसके तहत पवित्र नदियों को जीवित इकाई बनाने के लिए कानून बनेगा। साथ ही धर्मस्थानों के संधारण के लिए विशेष पैकेज, राम वन गमन पथ के प्रदेश में पड़ने वाले अंचलों का विकास किया जाएगा।