ग्वालियर(ईन्यूज एमपी)- ग्वालियर पुलिस को बुधवार रात को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब पुलिस ने नयागांव इलाके में बंद पड़ी एक फैक्ट्री से 63 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने मौके से कुल 905 पेटी शराब की पकड़ी हैं। ये शराब अरुणाचल प्रदेश में बेचने के लिए थी, लेकिन इसे अवैध तरीके से यहां बेचने के लिए लाया गया था। दरअसल ग्वालियर के एसपी नवनीत भसीन को मुखबिर के जरिए ये खुफिया जानकारी मिली थी कि शहर से सटे नयागांव में एक पुरानी फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां छुपाकर रखी गई हैं। सूचना मिलने के बाद एसपी ने क्राइम ब्रांच को इसकी जांच सौंपी। फिर टीम ने मौके पर दबिश दी और कुल 8037 लीटर अवैध शराब जब्त की। विदेशी शराब की बोतलें यहां एक कमरे के अंदर बंद करके रखी थी। शुरुआती जांच में पुलिस को ये जानकारी मिली है कि इन शराब की बोतलों को नए साल पर हाईवे से लगे ढाबों पर खपाने की तैयारी थी। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने जब्त कर लिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया है।