छिंदवाड़ा(ईन्यूज एमपी)- हर्रई के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। मृतक और घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं। फिलहाल घायलों का नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम हर्रई से करीब 4 किलोमीटर दूर झंडा (कोकन पाठ) के पास मोटर साइकिल पर जा रहा 4 सदस्यीय परिवार सड़क के बीच में खड़े ट्रक से जा टकराया। टायर फट जाने के कारण ट्रक सड़क के बीच ही खड़ा था। अंधेरा होने के चलते मोटरसाइकिल पर जा रहा ये परिवार सड़क के बीच खड़े ट्रक को नहीं देख पाया और सीधे ट्रक से जा टकराया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप मरावी अपने पूरे परिवार पत्नी और एक बच्ची और एक अन्य युवती के साथ मेला घूमकर वापस आ रहे थे। ये चारों मोटरसाइकिल पर सवार होकर बड़सलैया स्थित अपने घर लौट रहे थे तभी सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराए। ये ट्रक नरसिंहपुर की तरफ जा रहा था तभी झंडा (कोकन पाठ) के पास उसका टायर फट गया। इस पर ट्रक चालक ने सड़क के बीच ही ट्रक खड़ा कर दिया। उसने ट्रक के आसपास कोई संकेतक भी नहीं लगाए जिससे ट्रक रात के अंधेरे में दिखाई ही नहीं दिया। दुर्घटना में संदीप मरावी (28) को गंभीर चोट लगी थी। जबकि उसकी पत्नी श्यामवती (23), बेटी अरूचि (7) और रिश्तेदार अनीता धुर्वे (18) भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस 108 को सूचना दी। सभी घायलों को तुरंत पास में हर्रई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चारों को नरसिंहपुर अस्पताल भेज दिया गया, जहां सुबह उसकी मौत हो गई। संदीप मरावी को सिर में गंभीर चोट लगी थी और ज्यादा खून बह जाने के चलते उसकी मृत्यु हो गई। इसके अलावा परिवार के बाकी तीन सदस्यों का नरसिंहपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।