enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आईएएस की प्रशासनिक सर्जरी के वाद अब आईपीएस अधिकारी कमलनाथ के रडार पर....

आईएएस की प्रशासनिक सर्जरी के वाद अब आईपीएस अधिकारी कमलनाथ के रडार पर....

सीधी(सचीन्द्र मिश्र )-मुख्यमंत्री बनने के 24 घंटे बाद ही कमलनाथ ने ताबड़तोड़ तबादलों का क्रम जारी कर दिया था,जिसमे सबसे पहले 2001 बैच के आईएएस अधिकारी व रीवा कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी को हटाकर गया साथ ही छिंदवाड़ा के एसपी अतुल सिंह को भी बदल दिया गया था, साथ ही लगातार तबादलों के क्रम को जारी रखते हुए बीती रात 42 IAS अधिकारियो की भी फेर बदल की कार्यवाही की गई है जिसके बाद अब कायास लगाये जा रहे है की जल्द ही आईपीएस अधिकारी भी कमलनाथ के निशाने पर रहेंगे|

गौरतलब है की सत्ता परिवर्तन के बाद नेताओ में अधिकारिओ की फेरबदल का जूनून रहता है जो वर्तमान में देखा जा रहा है सत्ता परिवर्त के साथ ही लगातार अधिकारियो की अदला बदली की जा रही है, बतादे की नई सरकार के गठन के बाद काफी कम समय मिला है तबादलों के क्रियान्वयन के लिए शायद ये भी एक कारण है की, लगातार अधिकारियो के तबादले हो रहे है ताकि तय समय में कुनबे को नया किया जा सके बहरहाल आईएएस अधिकारिओ के तबादलों के बाद अब आईपीएस अधिकारी कमलनाथ के रडार पर है, अब देखना है की अगली सूची में किस किस पर तबादले की तलवार चलती है और कौन बच पता है |

Share:

Leave a Comment