सीधी - कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आज नगर परिषद मझौली में हो रहे आम निर्वाचन 2015 के तहत समस्त मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर वहॉ विद्युत, पानी एवं रैम्प की व्यवस्था करने के निर्देश दिए और कहा कि व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त हों। उन्होंने नगर परिषद मझौली में बने समस्त 15 मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने एसडीएम एवं रिटर्निंग आफीसर एम.पी.बरार तथा तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी को समस्त मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों में जाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए और उन्हें बिना भय, दबाव एवं लालच में आए मतदान करने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि कोई व्यक्ति दबाव डालता है या लालच देता है तो तुरंत नजदीक के थाने में जाकर सूचना दें। उस पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिए कि बीएलओ को बताया जाय कि आगामी दो दिवस के अंदर सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण कर दें। यदि मतदान के दिन कोई भी बीएलओ मतदाता पर्ची वितरित करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने महाविद्यालय मझौली में बने स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक आयोजित कर मतगणना प्लान के बारे में निर्देश दिए। बताया गया कि मतगणना के दौरान 15 टेबिलें लगाई जाएंगी।