enewsmp.com
Home सीधी दर्पण केदार की सीट से एक वर्ग नाराज, सीधी सीट होल्ड पर,कांग्रेस खेल सकती है क्षत्रिय टंप....

केदार की सीट से एक वर्ग नाराज, सीधी सीट होल्ड पर,कांग्रेस खेल सकती है क्षत्रिय टंप....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-चुनाव के चढ़ते सूरज ने धीरे धीरे अपनी गर्मी दिखानी शुरू कर दी है जिले की चार सीटो में दोनों ही प्रमुख दलों द्वारा केवल तीन ही सीटो पर अबतक घोषणा की गयी है ,जिसके कारण एक ओर जहां लोगो में बची सीटो को लेकर उत्सुकता है वही संभावित प्रत्यासियो में इंतजार है|

सीधी जिले से एक और जहाँ भाजपा ने सिहावल सीट को अभी होल्ड पर है, वही दूसरी ओर कांग्रेस ने भी सीधी की सीट से अभी किसी के नाम की घोषणा नही की है, जिसके बाद कयास लगाये जा रहे है, की सिहावल व सीधी दोनों जगह से दोनों दलों द्वारा नाराज वर्ग को खुश करने की कोशिस की जा सकती है |

भाजपा के वर्तमान टिकट वितरण के बाद दिखे जातीय असंतुलन से जिले में एक वर्ग कहीं न कहीं नाराज चल रहा है, वही कांग्रेस के द्वारा सीधी सीट को होल्ड पर रखे जाने के बाद अब ऐसा प्रतीत हो रहा है की कही न कही जिले का इतिहास टूटने की कगार पर है और कांग्रेस केदार के गढ़ को भेदने के लिए इस नाराज वर्ग को मोहरा बना कर मैदान में उतार सकती है |खैर ये तो समय ही बताएगा की कांग्रेस की रणनीति क्या है , पर जिले के वर्तमान राजनीतिक हालत को देखते हुए लग रहा है की कही न कही नाराज वर्ग को संतुष्ट करने दोनों ही दलों द्वारा कवायद तेज कर दी गयी है |

Share:

Leave a Comment