enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रामपुर नैकिन की एक ऐसी पंचायत जहां कागजो मे हो रहा विकास...।

रामपुर नैकिन की एक ऐसी पंचायत जहां कागजो मे हो रहा विकास...।

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अन्तर्गत ग्राम पंचायत जमुनिहा नं.2 के सरपंच सचिव द्वारा पंचायत के विकास कार्ये मे व्यापक अनिमियता का मामला प्रकाश मे आया है,यहां सरपंच सचिव की मनमानी का आलम यह है कि वर्ष -2014-15 मे ग्राम पंचायत जमुनिहा नं.2मे 16 नग पशुसेट निर्माण हेतु राशि तो आहरित कर ली गई पर आज तक निर्माण कार्य पूर्ण नही हो सके है।

बतादे कि ग्राम पंचायत जमुनिहा नं.2 मे पंचायत से स्वीकृत 16 नग पशुसेड निर्माण का कार्य कागजो मे तो पूर्ण है पर वास्तविकता मे अभी भी अधूरे पडे है। पशुसेड पूर्ण दिखाकर सरपंच सचिव द्वारा 14 लाख 40 हजार 950 रुपये अहरित कर लिये गये है ,पर न तो कार्य पूरा हुआ,और न ही हितग्राहियों को पैसे मिले ,जिसके कारण हितग्राहियों मे काफी असंतोष है। ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत जमुनिहा नं.2 मे सरपंच केवल नाम के लिये रहते है,काम तो ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच पति ही करते है,अपनी कारगुजारियों के कारण सेवा से पृथक हो चुके सरपंच पति द्वारा राजनीतिक पकड के कारण पंचायत मे अपनी धाक जमा ली गई है,नाम मात्र के लिए सरपंच बनवाकर पांच सालो तक पंचायत मे मनमानी करते है,पर न तो अधिकारी कुछ करते है और न ही जनप्रतिनिधि।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार