enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: ओलावृष्टि से ख़राब फ़सलों का गाँवो में पटवारी करेंगे सर्वे.....

सीधी: ओलावृष्टि से ख़राब फ़सलों का गाँवो में पटवारी करेंगे सर्वे.....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कल हुए ओलावृष्टि में किसानों की फ़सलों का भारी मात्रा में नुक़सान हुआ है, जिसकी भरपाई के लिए प्रशासन ने अपनी ओर से करवाई तेज़ कर दी है।आज चुरहट एसडीएम के मार्गदर्शन में नायाब तहसीलदार, आर.आई. अनादि पाण्डेय, हल्का पटवारी जितेंद्र पांडेय एवं सरला पटेल ने मौक़े का मुआयना किया एवं ख़राब हुई फ़सलों को देखा।

जिसके बाद निर्णय लिया गया है कि चुरहट तहसील अंतर्गत पटवारी द्वारा गाँवो में सर्वे किया जायेगा। एवं इसकी रिपोर्ट ऊपर के कार्यालयों में भेजी जाएगी।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार