enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने कुएं में कूदकर दी जान..........

सीधी: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने कुएं में कूदकर दी जान..........

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):-कुशमी थाना के पुलिस चौकी पोडी के चमराडोल मे एक 23 वर्षीय आदिवासी युवक पत्नी से हुये विवाद के कारण व्याथित होकर शराब के नशे मे ससुराल में ही कुयें मे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया। घटना के संबधं मे मृतक चित्रसेन सिंह पिता रामपाल सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बस्तुआ(ऊंचाटोला) के ससुर बंशवती सिंह पिता छोहन सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत कमछ (चमराडोल) ने बताया रविवार शाम मै ओर मेरी पत्नी मवेशियों को बांधकर घर के अन्दर प्रवेश किये तो मृतक दामाद शराब के नशे मे घर मे बैठे हुए थे। जैसे ही मुझे देखे तो उठकर घर से 15 मीटर दूर स्थित इदारा तरफ चल दिये। चूंकि दामाद शराब के नशे मे थे तो मै सोचा की मेरे सामने से हट गये हैं। थोडी ही देर बाद इदारा मे कुछ गिरने की आबाज सुनाई दी तब मै पत्नी को आवाज देकर पूछा की दामाद कहां तो पत्नी बोली की इदारा तरफ गये हैं। बताया तभी मुझे शंका हुई और दौडकर इदारा मे गया तो चप्पल रखी थी और इदारा मे झांककर देखा तो गमछा उतरा रहा था और पानी काफी हिल रहा था। तब हल्ला गुहार मचाया गांव के लोग आये तब कांटा डालकर तलाश किये तो दामाद की लाश फंसकर निकली जिसे रस्सी के सहारे बांंध दिया गया और पुलिस चौकी पोडी मे सोमवार को सूचना दिये। पुलिस चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा पंचनामा तैयार करते हुए मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले को पुलिस ने विवेचना लिया है। 

  उधर मृतक के पिता रामपाल सिंह ने बताया कि पुत्र का अपनी पत्नी से शनिवार की शाम विवाद हुआ था जिससे बहू घर से निकलकर पडोस मे परिजनों के घर रात बिताने के बाद सुबह अपने मायके चमराडोल चली गई थी। सुबह मृतक बेटा ढूंढते हुए चमराडोल पहुंचा। और पत्नी को ससुराल मे देखकर वापस घर आ गया था। और शाम पांच बजे साइकल लेकर फिर घर से निकला था। और शाम साढे छः बजे ये घटना घट गई। परिजनों द्वारा बताया गया युवक शराब के नशे का आदी था और शराब के नशे मे ही कुयें मे छलांग लगाया है।

जवान बेटे का शव लेकर पांच घंटे बैठे रहे परिजन:-परिजनों ने बताया की पुलिस कार्यवाही होने के बाद दोपहर 12 बजे ट्रेक्टर मे शव लेकर चीर घर पोडी मे पहुंचे थे और डाक्टर विकट सिंह के इन्तजार मे बैठे हैं। बताया गया कि डा. विकट सिंह 12 बजे भृत्य लेने को कहकर गये हैं। लेकिन चार बज गया अभी तक वापस नहीं आये हैं। अन्ततः पांच बजे शाम को डा. विकट सिंह द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। और पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार