सीधी - आज होमगार्ड लाइन्स सीधी में 69 वॉ अखिल भारतीय होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने होमगार्ड परेड का निरीक्षण किया और आकर्षक परेड की सलामी ली। इस मौके पर परेड के कमान्डर कौशल प्रसाद द्विवेदी पी.सी.व्ही. के नेतृत्व में आकर्षक परेड निकाली गई और मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री गढ़पाले को सलामी दी। उन्होंने होमगार्ड जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जहॉ हम एक तरफ अपना त्यौहार मनाते हैं उस समय होमगार्ड के जवान मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते हैं। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ मोहित बुन्दस, वन मण्डलाधिकारी वाई.पी. सिंह, डिविजनल कमान्डेन्ट होमगार्ड मनीष सिंह चौहान, डिस्ट्रिक्ट कमान्डेन्ट एल.बी.कोल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री हरिसिंह ठाकुर सहित होमगार्ड के जवान उपस्थित थे। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहा कि होमगार्ड के जवान अपनी ड्यूटी के अलावा निर्वाचन सम्पन्न कराने में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अतिवृष्टि के दौरान बाढ़ एवं आपदा के समय रेस्क्यूआपरेशन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे नागरिकों की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने 69 वें स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड जवानों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। संभागीय कमान्डेन्ट मनीष सिंह चौहान ने होमगार्ड महानिरीक्षक के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम के अंत में डिस्ट्रिक्ट कमान्डेन्ट एल.बी.कोल ने आभार प्रदर्शन किया।