सीधी - जनपद पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलकण्ठ मरकाम ने बताया कि जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली स्वच्छ भारत के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों के घरों में शौचालय निर्माण करने हेतु निर्देश देने के बाद भी शौचालय निर्माण न कर फोटोग्राफ भुगतान हेतु प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। अतः संबंधित पंचायतों के सचिवों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए जिला पंचायत के सीईओ को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। जनपद के सीईओ श्री मरकाम ने बताया कि ग्राम पंचायत कुबरी के सचिव प्रवीण द्विवेदी, ओवरहा के सचिव भूपेन्द्र साकेत, चौफाल पवाई के सचिव प्रेमदास साकेत, खाम्ह के सचिव केदार सिंह, बरम्बाबा के सचिव दान बहादुर सिंह, डोलकोठार के सचिव विजय सिंह, कारीमाटी के सचिव रघुनन्दन प्रजापति, गांधीग्राम के सचिव राजेश सिंह, बैरिहापूर्व के रोजगार सहायक अजय सिंह, सतनरा पवाई के सचिव कृष्णदास विश्वकर्मा, सारोकला के सचिव ललन सिंह, पड़री के सचिव सुरेश साकेत, चिलरीकला के सचिव अजय सिंह, कठौली के सचिव कृष्णकुमार जायसवाल, भाटा के सचिव भोला सिंह, करगिल के सचिव हरिमोहन दुवे, शिवपुरवा नम्बर-1 के सचिव सूर्य प्रताप सिंह और भेलकीखुर्द के सचिव योगेन्द्र शर्मा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा गया है।