enewsmp.com
Home सीधी दर्पण SGS कालेज के पास बनी पानी टंकी में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा.....प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान तो जा सकती है छात्रों की जान

SGS कालेज के पास बनी पानी टंकी में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा.....प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान तो जा सकती है छात्रों की जान

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- ज़िला मुख्यालय के संजय गांधी कालेज के पास बनाई गयी पानी की टंकी वैसे तो शहर वासियों को पेयजल उपलब्ध क़राने के उद्देश्य से बनाई गयी थी लेकिन कालेज के छात्रों ने इसे सेल्फ़ी ज़ोन घोषित कर रखा है।

यह पानी की टंकी इतनी ऊँचाई पर स्थित है की इसपे चढ़ने की छोटी सी ग़लती कब मौत में बदल जाए इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है, बबजूद इसके कालेजी छात्र इसमें स्टंट करते आसानी से नज़र आ जाते हैं। छात्रों की यह जोखिम भरी सेल्फ़ी कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है, इससे पहले ज़रूरत है प्रशासनिक सतर्कता की, वरना बड़े हादसे के बाद फिर हाथ मलने के अलावा कुछ भी नही किया जा सकता।

अगर समय रहते प्रशासन ने टंकी के ऊपर जाने वाले रास्ते को बंद नहीं कराया तो जल्द ही बड़ा हादसा देखने को मिल सकता है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार