सीधी (ईन्यूज एमपी ) जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर चुनावी समर में दोनो अजय अब आमने सामने हैं , विपक्षी जंहा पिछले पांच सालों से सड़क को लेकर हल्ला पोंय कर रहे थे , वंही सत्ता पक्ष एक झटके में पचास लाख का डिमांड नोट सीएम साहब को थमा दिया । चुरहट का विकास अवरुद्ध क्यौं ...? जबाब चुरहट के प्रवुध्द्व जन ही बता सकते हैं , इतना जरूर है कि चुरहट के दोनो अजय आज ताकतवर हैं जव जंहा जैसा विकास करना चाहें सक्ष्म हैं । पर चुरहट की भोली भाली जनता को एहसास दिलाने के लिये कुछ मुद्वे तो चाहिऐ । और दोनों दलों के पास आरोप प्रत्यारोप के लिये इससे गरम मशाला क्या हो सकता है । हलाकि एक अजय की पचास लाख की पेशकश से जंहा समर्थकों में उत्साह का माहौल है तो वंही दूसरे अजय के चेहरे में खामोशी है । अभी तक दोनो अजय के बीच अच्छा ही अच्छा था लेकिन अब चुनावी गणित से आंशिक तकरार की सम्भावनाएं समर्थकों के मन मस्तिष्क में मड़रा रही है । चर्चा तो यह भी जोरों से है कि इस चुनाव में दोनो अजय आमने सामने होंगें ...?