सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सत्य और अहिंसा के पुजारी, स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 107 ग्राम केंद्रों में स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी तुषार द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी के नेतृत्व में सुबह साढ़े सात बजे भाजयुमो कार्यकर्ता गांधी चौराहा पहुँच कर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किए तत्पश्चात जिले के 107 ग्राम केंद्र पर एक साथ महा स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया जिसमें सेमरिया मण्डल के कोचिला ग्राम केंद्र में भाजयुमो जिलाध्यक्ष स्वयं पहुँच कर स्वच्छता अभियान में शामिल होकर श्रमदान किए। इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छता में ही सच्ची सेवा है और जहां स्वच्छ होगा वहीं देवत्व वास करता है। आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर स्वच्छ भारत बनाने के लिए इसे एक आंदोलन के रूप में लिया है। हमसब मिलकर सिर्फ ये प्रण करें कि अपने घर और उसके आस-पास पूरी तरह साफ रखें। श्री द्विवेदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से अब यह आकार ले रहा है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने शौचालय निर्माण आदि योजनाओं के माध्यम से स्वच्छता के प्रति कदम बढ़ाते हुए प्राथमिकता देकर अपनी प्रतिबद्धता जताई है।श्री द्विवेदी ने बताया की भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिले के प्रत्येक ग्राम केंद्र में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का उद्देश्य है कि स्वच्छ्ता के प्रति युवा जागरूक हो। वही भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान ने कहा कि देश व प्रदेश को स्वच्छ बनाने की ज़िम्मेदारी किसी एक व्यक्ति, सरकार या किसी एक संस्था की नहीं है। देश का प्रत्येक नागरिक अगर अपनी ज़िम्मेदारी समझे कि शहर, गली, मोहल्ला को साफ़ रखने की ज़िम्मेदारी हम सभी की है। जिस दिन प्रत्येक नागरिक इस स्वच्छता अभियान से अपने आप को जोड़ लेगा तभी से निश्चित रूप से ही शहर स्वच्छ दिखने लगेगा। स्वच्छता अभियान के बाद लोगों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मण्डल उपाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने किया। इनकी रही उपस्थित:- सरपंच मंगल सिंह,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह गहरवार, मनोज तिवारी, अंकुर श्रीवास्तव, अजीत सिंह लल्ला, जिला महामंत्री अमित सोनी, जिला मंत्री अम्बुज पाण्डेय,मण्डल अध्यक्ष संदीप शर्मा,अजय मिश्रा,पुनीत त्रिपाठी, राजेश सिंह,पुष्पराज सिंह,विनय द्विवेदी, सतीश तिवारी,कृष्णलाल प्यासी, बजरंगी गुप्ता,कृष्णकुमार पाण्डेय,प्रेमलाल जयसवाल,अम्बुज सिंह चौहान,महेंद्र यादव,जगदीश यादव,उमेश साहू,संदीप गुप्ता, नरेंद्र सिंह,संजीव सिंह,पवन सिंह,राज बहादुर,राजबहोर,छोटेलाल सिंह,सत्येंद्र सिंह,मुन्नालाल पनिका,अमृतलाल पनिका,सन्त कुमार जयसवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे