enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एड. शेषमणि पटेल ने थामा सपाक्स का हाँथ...... क्रांति रैली में भाग लेने वालों के प्रति अध्यक्ष उदय कमल मिश्र ने जताया आभार

एड. शेषमणि पटेल ने थामा सपाक्स का हाँथ...... क्रांति रैली में भाग लेने वालों के प्रति अध्यक्ष उदय कमल मिश्र ने जताया आभार

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सामान्य, पिछड़ा अल्पसंख्यक कल्याण समाज संस्था (सपाक्स समाज) के अध्यक्ष उदय कमल मिश्र एडवोकेट ने 30 सितम्बर को कालिया सोत एडवेंचर ग्राउण्ड भोपाल में आयोजित सपाक्स क्रांति रैली में सीधी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों से सपाक्स समर्थक रैली में भाग लेकर जिले का गौरव बढ़ाया जिसके लिये सभी के प्रति आभार प्रगट किया है।

सपाक्स क्रांति रैली सामान्य, पिछड़ा, अल्पसंख्यक कल्याण समाज संस्था, युवा इकाई एवं अधिकारी, कर्मचारी संस्था के आयोजित की गयी थी, जिसमें देश के कई महत्वपूर्ण संगठनों के प्रमुख आकर एससी,एसटी संशोधित कानून 2018, पदोन्नति में आरक्षण के अत्याचार के विरोध में अपना समर्थन देते हुये व्यक्त किया कि हम सभी सपाक्स का समर्थन करते हुये प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये काला कानून का विरोध करते हैं|

सपाक्स क्रांति रैली में सपाक्स समाज के संरक्षक डाॅ0 हीरालाल त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में सभी आगन्तुक अतिथियों, रैली में शामिल सपाक्स समर्थकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये म0प्र0 की 230 सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान करते हुये 02 अक्टूबर को सपाक्स पार्टी के गठन की रूपरेखा करने की घोंषणा की।

सपाक्स क्रांति रैली में प्रमुख रूप से लोकेन्द्र सिंह कालवी करणी सेना प्रमुख, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, के0एल0 साहू सपाक्स समाज के प्रदेश अध्यक्ष, पी0एस0 परिहार सपाक्स समाज के संयोजक, धीरेन्द्र सिंह धीरू पूर्व विधायक जिला- सतना, विधानसभा के पूर्व सचिव भगवानदास इशरानी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों के अतिरिक्त कई सामाजिक संगठनों के प्रमुख ने अपने विचार व्यक्त करते हुये सपाक्स को पूर्ण समर्थन देने की घोंषणा की।

कालिया सोत एडवेंचर ग्राउण्ड भोपाल में आयोजित सपाक्स क्रांति रैली को विफल बनाने के लिये 17 ट्रेनों को रोक दिया गया, भोपाल के चारों दिशाओं से आने वाले समर्थकों की बसों को रोंककर रैली को निष्फल बनाने का प्रयास किया गया, इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के साथ शोशल मीडिया को रोंककर अवरोध पैदा किया गया लेकिन सरकार के लाख प्रयास के पश्चात् सपाक्स समर्थकों के द्वारा रैली को पूर्ण सफल बनाने के लिये भरपूर प्रयास किया गया जिसका ही परिणाम था दूरस्थ रैली स्थल में 1,50000 से अधिक सपाक्स समर्थक उपस्थित होकर सरकार की नीतियों के विरूद्ध एकता का प्रदर्शन किया।

शेषमणि पटेल एड. सीधी मूल निवासी- अमिरती विधानसभा क्षेत्र सिहावल, जिला- सीधी से सामान्य, पिछड़ा, अल्पसंख्यक कल्याण संस्था की वार्षिक सदस्यता ग्रहण कर सपाक्स समाज संस्था के द्वारा दिये गये कार्य को करने की मंशा प्रगट की, श्री पटेल पूर्व में बीएसपी और वर्तमान में आप पार्टी के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी थे।

Share:

Leave a Comment