enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: मतदाता सूची का आखिरी प्रकाशन.....चारो विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक नामावली में 8 लाख 93हजार 96 मतदाता दर्ज

सीधी: मतदाता सूची का आखिरी प्रकाशन.....चारो विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक नामावली में 8 लाख 93हजार 96 मतदाता दर्ज

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि दिनांक 01.01.2018 की स्थिति में द्वितीय विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 अंतिम प्रकाषित मतदाता सूची में दिनांक 27.09.2018 की स्थिति में जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 893096 है जिनमें से पुरूष मतदाता 469150, महिला मतदाता 423937 तथा अन्य 09 मतदाता हैं।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चुरहट में पुरूष मतदाता 120524, महिला मतदाता 106628, अन्य मतदाता 03 एवं कुल 227155 मतदाता हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र सीधी में पुरूष मतदाता 117170, महिला मतदाता 106098, अन्य मतदाता 01 एवं कुल मतदाता 223269 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र सिहावल में पुरूष मतदाता 118293, महिला मतदाता 106499, अन्य मतदाता 03 एवं कुल 224795 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र धौहनी में पुरूष मतदाता 113163, महिला मतदाता 104712, अन्य मतदाता 02 एवं कुल मतदाता 217877 मतदाता हैं।

द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण में 28018 मतदाता जोड़े गए - उन्होंने बताया कि 31 जुलाई से 27 सितम्बर 2018 तक द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान चारो विधानसभा क्षेत्रों में 12343 पुरूष मतदाता, 15675 महिला मतदाता एवं कुल 28018 मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामांवली जोड़े गये हैं। विधानसभा क्षेत्र चुरहट में 2819 पुरूष मतदाता, 3277 महिला मतदाता, कुल 6096 मतदाता, सीधी में 3336 पुरूष मतदाता, 4203 महिला मतदाता, कुल 7539 मतदाता, सिहावल में 2933 पुरूष मतदाता, 4092 महिला मतदात,ा कुल 7025 मतदाता एवं धौहनी में 3255 पुरूष मतदाता, 4103 महिला मतदाता एवं कुल 7358 मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामांवली में जोड़े गयें।

द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण में 16253 मतदाताओं के नाम हटाए गए - उन्होंने बताया कि द्वितीय विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान चारो विधानसभा क्षेत्रों में 7474 पुरूष मतदाता, 8779 महिला मतदाता एवं कुल 16253 मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामांवली से हटाए गए है। विधानसभा क्षेत्र चुरहट में 2234 पुरूष मतदाता, 2672 महिला मतदाता, कुल 4906 मतदाता, सीधी में 2056 पुरूष मतदाता, 2530 महिला मतदाता, कुल 4586 मतदाता, सिहावल में 1645 पुरूष मतदाता, 1758 महिला मतदाता, कुल 3403 मतदाता, धौहनी में 1539 पुरूष मतदाता, 1819 महिला मतदाता कुल 3358 मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामांवली से हटाए गए हैं।

Share:

Leave a Comment