enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आख़िर डॉ. राजेश मिश्रा ने माला पहनने से क्यूँ किया इंकार.......?

आख़िर डॉ. राजेश मिश्रा ने माला पहनने से क्यूँ किया इंकार.......?

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- देश नहीं विश्व की शक्ति नारी शक्ति है और हर नारी शक्ति कमल शक्ति बनें, यहीं भारतीय जनता पार्टी की इच्छा है। और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में सहभागीा हो। भारतीय जनता पार्टी महिलाओं के लिए समर्पित सरकार है ।घर घर कमल खिलाएं यही कमल शक्ति का उद्देश है। और राष्ट्र के सर्वागीण विकास में सहभागी हो ।भारतीय जनता पार्टी महिलाओं के लिए समर्पित सरकार है ।

उक्त आशय का उद्दगार आज पार्टी कार्यालय में आयोजित वृहद विधानसभा जिला सीधी कमल शक्ति की जिला बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यभामा गुप्ता ने सैकड़ों कमल शक्ति कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्ति की ।श्रीमती गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार महिलाओं के लिए समर्पित सरकार है। प्रदेश प्रतिनिधि शशि मिश्रा मैहर ने कहा कि जब महिला सशक्त होती है तो हर घर परिवार और राष्ट्र खड़ा होता है ।जब बच्चों के मामा शिवराज ने सरकार को हमारे लिए समर्पित कर दिया है तो कहीं क्यों जाना। जब सरकार हमारे लिए ही है तो हम भी सरकार के लिए, भारतीय जनता पार्टी के लिए जिए।

जिलाध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा ने माला न पहनते हुए मना कर दिया कि जब तक सीधी जिले की चारों विधानसभा नहीं जीत लेंगे तब तक न तो माला पहनूंगा और ना ही चैन से बैठूंगा । श्री मिश्रा ने कहा कि शासन की अनेक लोक कल्याणकारी योजना हैं जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली लक्ष्मी योजना सहित दर्जनों योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला और कमल शक्ति का आह्वान किया फिर इस योजना के साथ जनता के बीच में जाएं और अब की बार 200 पार के उद्देश के लिए स्वयं को समर्पित कर दे। देशभक्त और राष्ट्र के लिए जनता को समर्पित सरकार शिवराज सरकार के लिए मतदान करने की असली करें और जिलों की चारों विधानसभा जीत के लिए कृतसंकल्पित हो ।

विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने जिले में कल शक्ति के विस्तार और आगामी कार्यक्रमो पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मनीला सिंह और स्वागत भाषण मोर्चा जिलाध्यक्ष सरस्वती बहेलिया दिया ।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर लघु फिल्म दिखाई गई जिसे देखने के दौरान कई कार्यकर्ताओं की आंखें नम हो गई और फिल्म खूब सराही गई।

जिला बैठक में प्रमुख रूप श्रीमति नीलम पांडे, अंजू पाठक,सुनीता तिवारी, अनीता चोरसिया, सुनीता रानी वर्मा, पूनम सोनी, दिव्यांशु मिश्रा, देवसर, मनीषा लोनिया चुरहट, निशा सक्सेना, स्नेहलता सिंह, ओमता सोनी, सरोज द्विवेदी, निर्मला सिंह, मोहर कली तिवारी, विभा शर्मा, मोनिका श्रीवास्तव, सावित्री पटेल, शसिकला द्विवेदी, सुषमा सिंह सावित्री मिश्रा, शकुन्तला रावत, उषा साकेत सहित सैकड़ों कमल शक्ति सभी विधानसभा से उपस्थित रही

Share:

Leave a Comment