सीधी: जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस.ठाकुर ने शैक्षणिक सत्र 2013-14, 2014-15 एवं 2015-16 की छात्रवृत्ति का शतप्रतिशत भुगतान न करने पर प्राचार्य एवं आहरण संवितरण अधिकारियों को कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री ठाकुर ने प्राचार्यों को दिए गए कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि आप द्वारा शतप्रतिशत छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान न कर घोर लापरवाही बरती जा रही है। समय-समय पर निर्देश देने के बाद भी छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए मानसिक रूप से परेशान होकर अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहे हैं। छात्रवृत्ति भुगतान कार्य को सर्वाच्च प्राथमिकता दी जाय और शतप्रतिशत छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाय।