enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जलकर खाक, मडवास में टला बड़ा हादसा टला......

बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जलकर खाक, मडवास में टला बड़ा हादसा टला......

पथरौला/सीध (ईन्यूज एमपी):-पुलिस चौकी मड़वास क्षेत्र अंतर्गत मड़वास बाजार समीप मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पीछे आईडिया टावर के पास बिजली गिरने से ट्रांसफार्मा में भयंकर तरह से आग लग गई व देखते ही देखते ट्रांसफार्मा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया| गनीमत यह रही कि बिजली के ट्रांसफार्मा से 5 फुट की दूरी में आइडिया टावर था और टावर में हाई वोल्टेज 24 नग बैटरी लगी थी, आग वहां तक नहीं पहुंच पाई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था| फ़िलहाल टावर के आपरेटर व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग को काबू कर लिया गया है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार