enewsmp.com
Home सीधी दर्पण LIVE: अमिलिया पहुंचे सीएम शिवराज.... उपस्थित जनसमुदाय को कर रहे संवोधित.........

LIVE: अमिलिया पहुंचे सीएम शिवराज.... उपस्थित जनसमुदाय को कर रहे संवोधित.........

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- अपने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान आज एक बार फिर सीधी जिले में प्रवेश कर चुके हैं| सीएम पहले अमरपुर पहुंचे और अपने संवोधन के बाद मायापुर होते हुए अब शिवराज अमिलिया पहुँच चुके हैं| यहाँ सीएम मंच सभा को संवोधित कर रहे हैं| इस दौरान भारी संख्या में जन समुदाय मुख्यमंत्री को सुनने पहुंचे हैं|

यहाँ उन्होंने उपस्थित क्षेत्र के लोगों से कहा है की देखो काम तब होते हैं जब भाजपा की सरकार आती है, यहाँ सबसे ज्यादा सरकार कांगेस ने चलाई है| कांग्रेस के 50 साल के शासन में मध्यप्रदेश तबाह हो गया है| उन्होंने कहा की मै कांग्रेस के मित्रों से मैं पूछना चाहता हूँ की देखो जब 15 साल में भाजपा की सरकार अपने प्रदेश के विकास के लिए कई काम कर सकती है तो 50 साल तुमने प्रदेश के खजाने का क्या किया तुम्हें बताना पड़ेगा| कांग्रेस के शासन में सड़कों में गड्ढा था या गड्ढे में सड़क यह पता नहीं चलता था| विजली और सड़क कांग्रेस के राज्य में ख़तम हो गयी थी|

इससे पहले अमरपुर में सीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है की कांग्रेस के ज़माने में बिजली, पानी, सड़क के लिए तरसना पड़ता था| कांग्रेस के लोग बड़े बड़े पदों पर बैठे लेकिन उनसे एक बाणसागर नहीं पूरा हुआ| बाणसागर को अगर किसी ने किया तो वह बीजेपी और शिवराज सरकार ने किया है| सीधी जिले के हर खेत में पानी कैसे पहुंचाए उसमें कसर नहीं छोड़ेंगे| हमने अनेको प्रयास किये हैं विकास के काम गिनाऊंगा तो घंटो लग जायेंगे|

उन्होंने सभा को संवोधित करते हुए कहा की पुल- पुलिया बनाना है, स्कूल बनाना है, सड़कें बनानी हैं, नहरे बनानी है लेकिन लोगों की जिन्दगी भी तो बनाना है लोगों के जिन्दगी में सबेरा भी तो लाना है|


इस दौरान उन्होंने कहा की आज अमरपुर में शिवराज सिंह चौहान आपसे आशीर्वाद लेने आया है अगर आपको हमारे काम अच्छे लगें हो तो हमें और भाजपा को आशीर्वाद दीजिये| आइये एक बार फिर भाजपा की सरकार बनायें| उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से भाजपा को जिताने का संकल्प दिलाया|

इससे पहले अमरपुर में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल ने आगामी 5 सालों के लिए अपनी कुछ महत्वपूर्ण मांगे सीएम के सामने रखीं| जिसमें सीधी को संभाग बनाया जाना, कृषि महाविद्यालय की स्थापना. विज्ञानं और वानिकी महाविद्यालय की स्थापना, डोल , कोठार और अमरपुर में कालेज| नए मार्गों और पुलों का निर्माण| खाम, हड्बड़ो और कुचवाही में नए सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्रों की स्थापना| सेमरिया अमरपुर, मडवा, तेगवा में नए स्टेडियम| सीधी हवाई पट्टी का उन्नयन| सेमरिया चौकी का थाना में उन्नयन, सेमरिया में उप तहसील की स्थापना| नगर पालिका का नगर निगम में उन्नयन, अमरपुर में 33 हजार केव्ही का पॉवर स्टेशन सहित अन्य जनहित की मांगों को सीएम शिवराज के सामने रखा गया|

इसके बाद सीएम पटपरा में रथ सभा, सायं चुरहट में मंच सभा,सेमरिया में रथ सभा, बढ़ौरा में रथ सभा एवं पूजा पार्क सीधी में मंच सभा के माध्यम से जनता से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान आज रात्रि सीधी में विश्राम करेंगे तथा कल प्रातः 08 बजे सीधी से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।

सबसे तेज लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहें हमसे..... हमारे फेसबुक पेज में देखें सीएम शिवराज का लाइव शो....अभी लाइक करें fb.com/enewsmp

Share:

Leave a Comment