enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दो स्टार के हवाले रामपुरनैकिन , यंहा नही की जाती टीआई की पोष्टिंग ...आखिर राज क्या

दो स्टार के हवाले रामपुरनैकिन , यंहा नही की जाती टीआई की पोष्टिंग ...आखिर राज क्या

सीधी(ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा आज चार थानो मे नये प्रभारियों की पदस्थापना की गई है,हालांकि जिले के सबसे ज्यादा चर्चित थाना रामपुर को निरिक्षक नसीब नही हुये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान तरुण नायक द्वारा निरिक्षक अर्चना द्विवेदी को यातायात व निरिक्षक एस पी सिंह चंदेल को जिविशा प्रभारी बनाया गया है वही उप निरिक्षक अभिषेक सिंह परिहार को कमर्जी व उप निरिक्षक राजेश पाण्डेय को रामपुर नैकिन थाने की कमान सौपी गई है।

बतादे की पुलिस अधीक्षक के जारी आदेश के बाद चर्चाओ का बाजार गर्म है कि एक बार फिर रामपुर नैकिन थाने को निरिक्षक नसीब नही हो सका है,गौरतलब है कि रामपुर नैकिन थाना जिले का सबसे चर्चित थाना है और एक ओर जहां अधीक्षक महोदय द्वारा पहले थानो से उप निरिक्षको की जगह निरिक्षको की पदस्थापना की जा रही थी,वही अब जिले के सबसे संवेदनशील थाने की कमान उप निरिक्षक को सौपना समझ से परे है।

रामपुर नैकिन थाने के इतिहास मे पूर्व मे भी उप निरिक्षको की कार्यशैली विवाद का कारण बनी थी,और अब फिर से...? हालांकि पिछले निरिक्षको द्वारा भी थाने की छवि को धूमिल करने मे कोई कसर नही रखी गई थी ,फिर भी लोगो को आशा थी कि कई महीनो से उधारी के प्रभारी से चल रहे थाने को एक सशक्त प्रभारी मिलेगा ,लेकिन वर्तमान पदस्थापना के बाद अब लोगो को इंतजार होगा नये प्रभारी की कार्यशैली का।

आगामी चुनाव को देखते हुये व रामपुर नैकिन के इतिहास को मद्देनजर रखते हुये देखना होगा की पुलिस कप्तान का निर्णय किस हद तक सही साबित होता है।

Share:

Leave a Comment