enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:सपाक्स समाज युवा इकाई, अधिकारी-कर्मचारी की संयुक्त बैठक संपन्न

सीधी:सपाक्स समाज युवा इकाई, अधिकारी-कर्मचारी की संयुक्त बैठक संपन्न

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)-सामान्य, पिछड़ा, अल्पसंख्यक समाज युवा इकाई अधिकारी-कर्मचारी की संयुक्त बैठक संगठन के संरक्षक डॉक्टर हीरालाल द्विवेदी के मुख्य अतिथि संयोजक पी एस परिहार की अध्यक्षता, पूर्व आयुक्त नगर निगम रत्नाकर सिंह चौहान, पूर्व प्रबंधक SBI केपी शुक्ला के विशिष्ट आतिथ्य में उच्च विश्रामगृह सीधी में संपन्न हुई|

सर्वप्रथम स्वागत माल्यार्पण तत्पश्चात वाणी से स्वागत समाज के जिला अध्यक्ष एडवोकेट उदय कुमार मिश्र के द्वारा किया गया साथ ही उनके द्वारा सपाक्स की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया| बैठक में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सपाक्स की बेहद गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम अध्यक्ष सपाक्स के प्रांतीय संयोजक पी एस परिहार ने ने व्यक्त किया कि हम सनातन धर्म होकर परिवारिक संस्कार में बड़े हैं, हमारा कोई विरोधी नहीं है हम सफर की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की धारणा रखते हैं| हम समाज के वंचित वर्ग आरक्षण के हमें भय मुक्त होना चाहिए| हमें जीवन का बचा हुआ व सपाक्स समाज के उत्थान के लिए लगाना चाहिए !

विशिष्ट अतिथि के पी शुक्ला ने व्यक्त किया कि देश में वर्तमान समय सपाक्स समाज के लिए इमरजेंसी जैसा वातावरण लाया जा रहा है, हम् इमरजेंसी के विरुद्ध एक साथ खड़े होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़े| सभी वर्गों को सपाक्स समाज में प्रतिनिधि देते हुए यूबा व छात्र की सक्रियता बढ़ाये और साथ ही सत प्रतिसत सदस्यता एवं चुनाव में खड़े होने की तैयारी करें|

विशिष्ट अतिथि रत्नाकर सिंह चौहान ने व्यक्त किया कि सपाक्स समाज को पूर्ण समर्पण भाव से आना चाहिए, हम किसी से द्वेष ना रखें समाज का गठन और उदय वर्तमान परिस्थियो अपरिहार्य था और मैं ऐसे संगठन को पूरी तरह से सहयोग करूंगा|

बैठक में रत्नाकर सिंह चौहान के पी शुक्ल, बच्चा गिरि, उमापति सिंह परिहार ,एम पी दास, राकेश चतुर्वेदी, विनय धर द्विवेदी, ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की रमेश यादव ने प्राथमिक सदस्यता लेकर सपाक्स को शतत सहयोग देने का संकल्प लिया उच्च विश्राम गृह सीधी में आयोजित बैठक में अजय सिंह चौहान, धनंजय मिश्रा, यूपीएस गहरबार, शिवानंद शुक्ला, श्रवण कुमार द्विवेदी ,गायत्री प्रसाद त्रिपाठी, सच्चिदानंद पाठक, एम पी दास, राकेश चतुर्वेदी, महेंद्र शुक्ल, डॉ अजीत तिवारी, प्रशांत सिंह बघेल, उद्धव लाल पांडे, भूपेंद्र नाथ दुबे, प्रदीप कुमार सोनी, सुरेश कुमार पटेल ,राजेंद्र तिवारी विजय कुमार मिश्रा ,पंकज सिंह, विनयधर द्विवेदी, विजय कुमार, मिश्रा शैलेंद्र पांडेय, शिवकुमार पांडेय, अमित तिवारी, वाई पी शुक्ल ,गिरीश मिश्रा, नवीन कुमार शुक्ल, राबेंद्र पांडेय,अखिल शुक्ल, पंकज भट्ट,आशुतोष मिश्र रावेंद्र पांडेय, रमेश यादव ,आनंद सिंह बघेल,सतीश सिंह चौहान, नंदलाल पांडेय, रविन्द कुमार गौतम, जीवेंद्र द्विवेदी, एस पी द्विवेदी, बच्चा गिरि, माधुरी सिंह बघेल ,अखिलेश गौतम, विनोद कुमार दुबे राममोहन द्विवेदी, डॉ अरुण सिंह चौहान, रामसखा गौतम,डॉ प्रमोद द्विवेदी,विनय कुमार मिश्र,पूजेरी लाल मिश्र के अतिरिक्त समाज एवं कर्मचारी अधिकारी के प्रतिनिधि मौजूद थे| बैठक का सफल संचालन अनुराग पाठक तथा आभार उदयकमल मिश्रा (एड.)के द्वारा किया गया!

Share:

Leave a Comment