enewsmp.com
Home कालचक्र ज्योतिष........... आज 10 अगस्त का राशिफल; जानें कैसा रहने वाला है आपका दिन

ज्योतिष........... आज 10 अगस्त का राशिफल; जानें कैसा रहने वाला है आपका दिन

मेष......... आज आप वाहन आराम से चलाएंगे यात्रा जहां तक हो आवस्यक ना हो ना कीजिये आज प्रॉपर्टी के काम ना करें दिन शुभ नही है आज ह्रदय और मन में अशांति रहेगी आज किसी भी निर्णय पर नही पहुँच पाएंगे।

व्रषव.......... आज अपने आत्मविस्वास को बडाये रखेंगे कम नही होने देंगे आज आपके भाई या आपके मित्र कुछ कहें धैर्य से सुने और सामन्जस्य बनाये रखेंगे ।

मिथुन....... आज आप आर्थिक लेनदेन नही करेंगे दिन अनुकूल नही है आज आप कही भी पैसा लगाएं पहले सोच अवस्य लें आज कहीँ भी हस्ताक्षर बिना देखे ना करें वाणी पर पूर्ण नियंत्रण रखेँ।

कर्क........ आज मन उदास ह्रदय में अशांति रहेगी आत्मविस्वास् कम होगा मन उदास रहेगा आज का दिन ठीक नही है धैर्य रखियेगा

सिंह.........आज सिंह राशि के जातकों का दिन प्रतिकूल है आज धन व्यय के योग है आज यात्रा तो बिलकुल भी ना कीजिये आज तनाव रहेगा कार्यो में देर और अवरोध आएंगे दिन आराम से निकालिये।

कन्या... ....... आज का दिन सामान्य ही रहेगा आज आर्थिक मेटर पर कुछ बात बन सकती है मामला लाभ की ओर जा सकता है आपके लिये आज का दिन अच्छा है।

तुला.......... आपकी राशि के लिये आज दिन अनुकूल नही रहेगा आज कोई भी काम ढंग से और आपके अनुकूल या व्यवस्थित नही होगा आज करेंगे कुछ होगा कुछ लोग विपरीत होते जाएंगे आज दिन अनुकूल नही है

व्रश्चिक......... आज का दिन ऐसा रहेगा की किसी धार्मिक व्यक्ति से बहस ना करें धर्म पर भी बहस ना करें आज मन तनाव में रह सकता है आज भाग्य आपके साथ नही है विपरित है दिन शुभ नही है।

धनु........ धनु राशि के जातकों को ये दो दिन अनुकूल नही है आप वाहन नही चलाएंगे कमसे कम हाइवे पर तो बिलकुल भी नही आज सेहत खराब रहेगी तनाव रहेगा कार्य देर से होंगे आज घर पर ही रहें।

मकर.......... आज जीवन साथी के साथ सम्बन्ध ना बिगड़ने दे उनके सेहत का ध्यान रखेँ आज प्रेम सम्बन्ध में बिखराब आ सकता है आज आपकी राशि वालों को खानपान का ध्यान रखना होगा ।

कुम्भ........ आज दिन शुभ है आज शत्रु पर विजय मिलेगी सेहत ठीक रहेगी और शत्रु और प्रतिद्वन्दियो से सामना अवस्य हो सकता आज न्यायालयीन मामलों में असफलता रह मिलेगी।

मीन.......... आज आपको किसी बात को लेकर घोर मानसिक कस्ट हो सकता है मानसिक तनाव रहेगा सन्तान का पूर्ण ध्यान रखे किसी से आज कोई बहस ना कीजिये।

ज्योतिषाचार्य पं. राजीव लोचन पाण्डेय 9893795899 विदिशा

Share:

Leave a Comment