enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के उत्कृष्ट विद्यालय में भर्रेशाही का आलम ...जंहा नही होता कलेक्टर के आदेश का पालन

सीधी के उत्कृष्ट विद्यालय में भर्रेशाही का आलम ...जंहा नही होता कलेक्टर के आदेश का पालन

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सीधी जिले मे संचालित उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 की शिक्षण व्यवस्था उत्कृष्ट है कि नही यह कह पाना असमंजस का विषय है ,पर नियमो को दर किनार कर मानमानी करने के मामले मे जरूर उत्कृष्ट है,विद्यालय प्रबंधन द्वारा कलेक्टर के आदेशो तक को तरजीह नही दी जाती,मनमानी तरीके से विद्यालय का संचालन किया जा रहा है।

जिले मे संचालित उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 मे भार्रेशाही का आलम है नियम.कायदो की जमकर धंज्जिया चडाई जा रही है।

बतादे कि विद्यालय मे कक्षा 9वी की 240 सीटे है,लेकिन विद्यालय मे 290 छात्रों का एडमिशन किया गया है वही कक्षा 11वी मे प्रवीण सूची की दर किनार कर गैर टेस्ट के ही अधिकांश छात्रों का एडमिशन किया गया है।

विद्यालय की लाइब्रेरी को तहस नहस कर वहां कंक्षाए संचालित की जा रही है,जिससे की छात्र लाइब्रेरी के लाभ से वंचित हो रहे है।

छात्रो से ली गई शुल्क यथा समय बैक मे जमा न कर अपनी जेब मे रखा जाता है,व एक से दो माह बाद उसे बैक मे डाला जा रहा है।

यहां तक की कलेक्टर के आदेशो की भी कई बार अवहेलना की जा रही है।

उत्कृष्ट विद्यालय के इस मनमानी रवैय्ये के कारण कही उत्कृष्ट की उत्कृष्टता का लोप न होने लगे अब देखना है नवागत प्रभारी शिक्षा अधिकारी विद्यालय की व्यवस्था को पटरी पर ला पाते है या नही।

Share:

Leave a Comment