enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: स्कार्पियो से जा रहे सरपंच सहित 3 को पीछा कर चलाई गोली,.....

सीधी: स्कार्पियो से जा रहे सरपंच सहित 3 को पीछा कर चलाई गोली,.....

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- कल देर रात सिटी कोतवाली अंतर्गत ज़िले के बहरी-सीधी मार्ग पर गोली चलने की सनसनीख़ेज़ बरदात सामने आयी है। हालाँकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार अमिलिया सरपंच सहित दो अन्य पर फायरिंग की गयी लेकिन वे बालबाल बच गये। जिसके बाद घबराये सरपंच दद्दे शाहू सहित दो अन्य जान बचाकर देर रात कोतवाली पहुँचे। सरपंच अमिलिया जा रहे थे जिनकी गाड़ी का पीछा कर सीधी बहरी मार्ग में अज्ञात लोगों ने पीछे से फायरिंग कर दी।इस घटना में लूट की आशंका जतायी जा रही है, जिसकी वजह से आरोपियों ने फ़ायरिंग की हो। फ़िलहाल संदेहियों से कोतवाली पुलिस पूंछतांछ कर रही है।,

Share:

Leave a Comment

समान समाचार