enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कथरी ओढकर घी... पी रहे सीधी ट्राफिक प्रभारी ...?

कथरी ओढकर घी... पी रहे सीधी ट्राफिक प्रभारी ...?

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- जिले के यातायात प्रभारी जय माई कहकर जिले की भोलीभाली जनता को जमकर चूना लगाने में कामयाब हैं| जिले की यातायात व्यबस्था के नाम तामझाम दिखाकर कथरी ओढकर घी पीने में माहिर जय माई को मजाल क्या कि साहब भी उंगली उठा दे ...? उल्टा खुद जय माई ने ट्रांसफर के नाम एक चार लाइन का चिट्ठा थमा कर हैरत में डाल दिया है ।



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले की तीन ईंटा मंडी , टैक्सियों से अवैध वसूली , ट्रासपोर्टर , कबाड़ , बोरबेल , कैप्सूल बाहन , बश इंट्री , रेतमाफिया सहित जयमाई की काली कमाई के श्र्रोत हैं ।

| हमारे विश्वस्त सूत्रों के अनुसार यातायात प्रभारी के गुर्गे जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले बाईपास में हमेशा अपनी नजर बनाये रखते हैं और गुजरने वाले ट्रकों से अवैध वसूली का खेल खेलते है, जो रात में और तेजी से होता है ।

सूत्रों के अनुसार इसके अलावा यातायात प्रभारी के लिए जिले में अवैध बोरवेल करने जो बाहर से मशीनें आती हैं उनमें भी कमीशन फिक्स है, एवं जिले में ट्रांसपोर्ट की लगभग 100 गाड़ियाँ हैं, जिनमें किराना,फार्चून, कच्चा-पक्का माल जिले से बाहर आता जाता है, इतना ही नही बाईपास से गुजरने बाले बड़े ट्रांसपोर्टरों के बड़े करीब सौ से अधिक बाहनों के मार्फत जमकर कमीशन का खेल खेला जाता है । यातायात प्रभारी के लिए तमाम अनैतिक गतिविधियां सोने के अंडे देने वाली मुर्गी साबित हो रही हैं । देखना होगा कि आला अधिकारी सीधी की ट्राफिक की काली कमाई पर अंकुश लगा पाते हैं या नही ।

Share:

Leave a Comment