enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी एसडीएम केपी पाण्डेय को .....

सीधी एसडीएम केपी पाण्डेय को .....

रीवा(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश शासन राजस्व व पुनर्वास विभाग के प्रमुख सचिव अरुण पाण्डेय द्वारा एस.डी.एम्. हुजुर, के पी पाण्डेय को प्रशंसा पत्र दिया गया है| उनको यह प्रशंसा पत्र राजस्व वर्ष 2017-18 के दौरान 87.61 प्रतिशत प्रकरणों के निराकरण पर दिया गया है|
श्री पाण्डेय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए पंजीकृत कुल 3617 प्रकरणों में से 3169 का सफल निराकरण किया गया था, जिसको देखते हुए उन्हें शासन द्वारा प्रशंसा पत्र दिया गया है|

आपको बता दें श्री पाण्डेय इन दिनों सीधी जिले के गोपदबनास में.बतौर एसडीएम सेवाऐं दे रहे हैं , कुशल प्रशासन के धनी के. पी .पाण्डेय के इस सफलता पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हे बधाई दी है ।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार