enewsmp.com
Home कालचक्र आज सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण, सूतक दोपहर 2.54 बजे से...

आज सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण, सूतक दोपहर 2.54 बजे से...

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण आज लग रहा है. इस पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हैं. भारत में पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा. देशभर के कई इलाके में पूर्ण चंद्रग्रहण को देखने के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि भारत में चंद्रग्रहण का असर देर रात 10.53 बजे से ही दिखना शुरू हो जाएगा|भारत में देर रात से चंद्रग्रहण (Chandra grahan) का असर दिखना शुरू हो जाएगा. धीरे-धीरे चांद का रंग लाल होता जाएगा और एक समय ऐसा आएगा जब चांद पूरी तरह से गायब हो जाएगा|
आज देर रात 10.53 बजे - चांद पर ग्रहण का असर शुरू होगा, हालांकि नंगी आंखों से कुछ नहीं दिखेगा,11.54 बजे - धीरे-धीरे ग्रहण का असर नंगी आंखों से देख पाएंगे| देर रात 1.51 बजे - चंद्रग्रहण अपने सर्वोच्च स्तर पर होगा, ये ही पूर्ण चंद्रग्रहण होगा| 2.43 बजे - धीरे-धीरे ग्रहण का असर कम होगा| कल यानी शनिवार सुबह 5.00 बजे - चंद्रग्रहण का असर खत्म होगा|

चंद्रग्रहण के कारण ही देशभर के कई बड़े मंदिर दोपहर बाद ही बंद हो जाएंगे. हरिद्वार, वाराणसी और इलाहाबाद में हर शाम होने वाली गंगा आरती भी दोपहर को होगी. चंद्रग्रहण के कारण ही दोपहर एक बजे गंगा आरती का विशेष आयोजन किया जाएगा. देश के कई बड़े मंदिरों में दोपहर दो बजे के बाद दर्शन नहीं हो पाएंगे|

Share:

Leave a Comment