ज्योतिष......... आज दिनांक 20 जुलाई शुक्रवार का राशिफल इस तरह रहेगा ।। मेष.........आज दिन बहुत उत्साह उमंग और आनंददायक बीतेगा आज वैवाहिक जीवन का पूर्ण आनंद लीजिये कहीँ घूमने जाइये क्योंकि ऐसे योग भी बन रहे है आज जीवन साथी की बात मानना ही पड़ेगी। व्रषव......... आज का दिन अनुकूल एवम् शुभ है आज मन प्रसन्न रहेगा आज आर्थिक सफलता प्राप्त होगी रुके कार्य होंगे दिन शुभ है। मिथुन.......... आज का दिन आपकी राशि के लिये बहुत शुभ है इसका पूर्ण लाभ उठा सकते है आज मन प्रसन्न रहेगा आज सन्तान के कुछ रुके आवस्यक कार्य पूर्ण हो सकते है और आज कुछ ऐसा होगा जिससे मानसिक सुकून अनुभव करेंगे। कर्क........... आज भूमि वाहन प्रॉपर्टी आदि कार्यो के लिये दिन अत्यंत शुभ है आज अच्छे काम होंगे जिससे यश प्रभाव बढेगा । सिंह....... आज मन प्रसन्न रहेगा सेहत ठीक रहेगी प्रभाव में वृद्धि होगी आज दोस्तों भाई बहनों सहयोगियों के मध्य समय बीतेगा आज पैसा मिलने का भी योग है दिन बहुत अच्छा रहेगा। कन्या........ आपके लिये आज आर्थिक रूप में दिन बहुत अच्छा जाने वाला है आप आर्थिक रुके प्रयास कीजिये उनमे आज सफलता के बहुत अधिक चांस है आज ऐसी वाणी बोलेंगे की सभी प्रभावित रहेंगे दिन शुभ है। तुला......... तुला राशि का आज शुक्रवार का दिन अत्यंत शुभ परिणाम देने जा रहा है आप इसका पूर्ण लाभ उठा सकते है आज धन अवस्य आएगा आज सुख सम्मान समृद्धि बढेगी सेहत ठीक रहेगी । व्रश्चिक....... आज का दिन बाहरी जगहों से लाभ दे सकता है पर स्थानीय काम रुक सकते है आज कुछ तनाव भी रह सकता है कार्यो में देर भी हो सकती है आज यात्रा में देर हो सकती है। धनु........ धनु राशि के लिये आज अत्यंत शुभ अनुकूल दिन है आज ग्रहः लाभदायक है आज ढ लाभ के संकेत भी मिल रहे है व्यापार में लाभ होगा ।। मकर........ आपके केरयिर नोकरी व्यवसाय और कर्म के लिये आज बहुत शुभ दिन रहेगा आज सम्मान मिलेगा दिन बहुत अनुकूल है। कुम्भ........कुम्भ राशि का आज का दिन भाग्यशाली है अनुकूल है आज भाग्य 100 प्रतीशत साथ देगा आज धार्मिक आयोजन का भाग रह सकते है आज पूजन में कुछ कुछ अधिक मन लगेगा। मीन.......... आज दिन कुछ अनुकूल नही है आज सेहत कमजोर रह सकती है मन उदास रह सकता है बनते कार्यो में देर होगी आज दिन कुछ प्रतिकूल ही रहेगा। ज्योतिषाचार्य पं. राजीव लोचन पाण्डेय 9893795899 विदिशा