enewsmp.com
Home सीधी दर्पण लोकसेवा केन्द्र के तीन संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी

लोकसेवा केन्द्र के तीन संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी




सीधी: कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने रामपुर नैकिन के लोकसेवा केन्द्र के संचालक अमर प्रदीप नूना को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रमाणपत्रों को प्रिन्ट न करने एवं आधार पंजीयन के लिए आवश्यक मशीन, लेपटॉप एवं सह उपकरण की व्यवस्था न करने पर अर्थदण्ड अधिरोपित करने एवं आधार पंजीयन से संबंधित समस्त उपकरणों की राशि वसूल करने के लिए एवं अनुबंध निरस्त करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में उल्लेख किया है कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा कुल 49986 जाति प्रमाणपत्र निराकृत किए गए हैं लेकिन आपके द्वारा मात्र 3 हजार 780 प्रमाणपत्रों को प्रिन्ट किया गया है जबकि इसके लिए कई बार निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कुसमी लोक सेवा केन्द्र के संचालक अब्दुल लतीफ हासमी को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि जाति प्रमाण-पत्र के 21 हजार 799 आवेदन पत्रों को ऑनलाईन पंजीयन किया गया है तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा 21 हजार 640 प्रमाणपत्र निराकृत किए गए हैं जिसके विरूद्ध आपके द्वारा मात्र 4 हजार 840 प्रमाणपत्रों को प्रिन्ट किया गया है जबकि प्रिन्टकार्य पूर्ण करने के लिए कई बार निर्देश दिए गए हैं। अतः 250 रूपये प्रति आवेदन के मान से कुल लम्बित प्रिन्ट हेतु प्रमाणपत्रों 16800 पर अर्थदण्ड अधिरोपित करने एवं आधार पंजीयन से संबंधित समस्त उपकरणों मशीन, लेपटॉप एवं सह उपकरण की व्यवस्था न करने पर राशि वसूल करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि लोक सेवा केन्द्र सीधी की संचालक श्रीमती पूनम निषाद को दिए गए कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया गया है कि छात्र-छात्राओं के पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्रों में से 73 हजार 650 आवेदन पत्रों का ऑनलाईन पंजीयन किया जा चुका है और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा 71 हजार 545 प्रमाणपत्र निराकृत किए गए हैं जबकि आप द्वारा मात्र 39 हजार 950 प्रमाणपत्रों को प्रिन्ट किया गया है जबकि शतप्रतिशत प्रमाणपत्रों को प्रिन्ट करने के लिए कई बार निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आधार पंजीयन के लिए आवश्यक रूप से मशीन, लेपटॉप एवं सह उपकरण कार्यालय में उपलब्ध नही कराए गए हैं, 250 रूपये प्रति आवेदन पत्र के मान से कुल लम्बित प्रिन्ट हेतु प्रमाणपत्रों 31 हजार 595 पर अर्थदण्ड अधिरोपित करने एवं आधार पंजीयन से संबंधित समस्त उपकरणों की राशि वसूल करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

Share:

Leave a Comment