enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 22 निःशक्त जोड़ों का हुआ विवाह

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 22 निःशक्त जोड़ों का हुआ विवाह





सीधी: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत जिले के छत्रसाल स्टेडियम में 22 निःशक्त जोड़ों का धूमधाम के साथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पारम्परिक रूप से वेदमंत्रों के साथ विवाह कराया गया। बरात विवेकानन्द निःशक्त स्कूल से 22 वरों को वाहनों में लेकर बैण्डबाजों एवं डीजे की धुन पर विवाह कार्यक्रम स्थल स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड आईं। आज सम्पन्न हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि वर-वधू को विवाह के पश्चात शासकीय सहायता के साथ ही जिले के सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिकों ने सामने आकर सभी को उपहार सामग्री प्रदान की। यह विवाह समारोह जिला प्रशासन के संयोजन, नगर पालिका एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग के साथ हुआ।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, सिहावल विधान सभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी के.के.तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश व्ही.पी.एस. चौहान, कलेक्टर विशेष गढ़पाले, वन मण्डलाधिकारी वाई.पी.सिंह, जिला पंचायत सीईओ मोहित बुन्दस, एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह, नगर पालिका के सीएमओ मकबूल खॉन, अग्रणी बैंक प्रबन्धक अमर सिंह, बैंकर्स, जे.पी.सीमेन्ट के प्रबन्धक हरीबाबू शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी चन्द्रमोहन गुप्ता, सब्यसांची के प्रमुख राजेन्द्र सिंह भदौरिया, जे.एन.पाण्डेय शास्त्री, सामाजिक न्याय के उपसंचालक संतोष शुक्ला सहित गणमान्य नागरिक, जिलाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
निःशक्त जोड़ों के विवाह के उपरान्त सामाजिक न्याय विभाग द्वारा वर-वधू दोनों के निःशक्त होने पर एक लाख रूपये की सहायता तथा वर या वधू के निःशक्त होने पर 50 हजार रूपये की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक जोड़े को 5 हजार रूपये की सगुन सामग्री, वधू को चॉदी की पायजेब, मंगलसूत्र, सात नग बर्तन, सात हजार रूपये का चेक गृहस्थी की सामग्री के लिए एवं वधू के नाम से दस हजार रूपये की एफडी दी गई। समाज सेवियों द्वारा दी गई गृहस्थी की सामग्री में दिलीप विल्डिकॉम द्वारा कलर टी.व्ही.सेट, जे.पी.सीमेन्ट बघवार द्वारा सिलाई मशीन, चन्द्र मोहन गुप्ता द्वारा प्रेसर कूकर एवं कम्वल, पंचमुख प्रेस द्वारा पैंट शर्ट का कपड़ा, सब्य सांची सेन्टर द्वारा साड़ी एवं कुर्ता, व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचन्द्र गुप्ता द्वारा साड़ी एवं जग, नगर पालिका द्वारा ब्रिफकेश, नवभारत प्रेस द्वारा दिवाल घड़ी जिले के 13 गैस एजेन्सियों द्वारा गैस कनेक्शन एवं गैस का पूरा किट, पत्रकार कल्याण परिसद के जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय द्वारा ट्रेसेट, आर.बी.सिंह द्वारा डिनरसेट, पुष्पराज सिंह द्वारा टेबिल फैन, अनिल गुप्ता द्वारा पानी की टंकी, अपना फिलिंग स्टेशन द्वारा एयरबैग हाथ की घड़ी और जूते एवं चप्पल उपहार के रूप में प्रत्येक जोड़े को दिए गए। इसके साथ ही कड़ाही परात, कलश, मच्छरदानी, वाटर फिल्टर, पेटी शूटकेश, कपसेट प्रदान किए गए।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, विधायक कमलेश्वर पटेल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चौहान, कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सामजसेवियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इसमें जे.पी.सीमेन्ट के हरीबाबू शर्मा, चन्द्रमोहन गुप्ता, अरविन्द तिवारी, आर.बी.सिंह, पुष्पराज सिंह, अनिल गुप्ता, विनय सिंह, अखिलेश पाण्डेय, मकबूल खॉन, नीलकण्ठ मरकाम, नीतेन्द्र कुशवाहा, श्रीराम पाठक, गणेश सिंह परिहार, महेश मोहिते, निपेन्द्र कुशवाहा, नीरज शर्मा, विनय तिवारी, कमल कामगार, महेन्द्र सिंह सराफ, अतुल सिंह, राजेन्द्र धुर्वे, आदित्य सिंह, एसपी तिवारी, रमेश आडवानी, जगन्नाथ द्विवेदी, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, इन्द्रीश कुमार, जे.एन.पाण्डेय शास्त्री एवं सुरेश पाण्डेय को प्रमाण-पत्र वितरित किया।

Share:

Leave a Comment