enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बीमारी से तंग आकर वृध्द ने की आत्महत्या , मामला मझौली का

बीमारी से तंग आकर वृध्द ने की आत्महत्या , मामला मझौली का

सीधी (ईन्यूज एमपी ) जिले के भुइमाढ थाना क्षेत्र अन्तर्गत मझौली निवासी एक वृध्द आदिवासी ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या करली है ।

भुइमाढ थाना प्रभारी आर बी सिंह ने बताया है कि बबुआ राम पिता सालिक राम वैश्य निवासी मझौली उम्र 75 बर्ष सूने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।

बताया गया है कि मृतक पिछले तीन बर्षौं से बबासीर बीमारी से ग्रसित था , आज घर के सभी सदस्य मक्के की निदाई गोड़ाई करने खेत गये थे तभी वृध्द ने अपने सूने खपरैल घर की करी में गमछे के सहारे झूल गया ।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है
पारिवारिक सदस्यों से थाना प्रभारी द्वारा की गई पूंछतांछ के दौरान फ्री हाल अभी तक कोई कारण उभर कर सामने नही आया है ।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार