enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पहली ही बारिश मे तीन दिनों से मडवास अंचल मे छाया अंधेरा, मेन्टेनेंस बना बहाना.....

पहली ही बारिश मे तीन दिनों से मडवास अंचल मे छाया अंधेरा, मेन्टेनेंस बना बहाना.....

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):-मझौली जनपद के मडवास अंचल मे विगत दिनों से सैकडों गाँव मे अंधेरा छा गया है। और प्रशासनिक अमला सहित जनप्रतिनिधि बिजली बिल माफी योजना मे व्यस्त हैं। लिहाजा इस उमश भरी जान लेवा गर्मी से आम जनमानस त्रस्त हैं। वहीं नगर पंचायत मझौली सहित आसपास के गांव रोशन हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम 4 बजे तकरीबन एक घंटे बारिश होने के बाद बिजली कटी तो आज अंधेरे मे सैकडों गांव के लोग रात व्यातीत कर रहे हैं। वहीं विभाग से जुडे लोगों द्वारा लम्बा फाल्ट होना बताया जा रहा है। अब सवाल यह उठता है की बारिश के पहले विभाग द्वारा बरसात से निपटने की क्या व्यवस्था की गई थी जब पहली ही बारिश मे ये आलम है। वहीं विभागीय सूत्रों की माने तो ठेकेदारों के द्वारा विद्युतीकरण मे घटिया मटेरियल उपयोग किया जाता है लिहाजा जरा सा मौसम खराब होने पर इन्सूलेटर आदि फूट जाते हैं। साथ ही केबिल भी ब्लास्ट होने लगती है। जिससे फाल्ट पकडने मे समय लगता है। ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर से ब्योहारी लाईन मडवास क्षेत्र मे चालू कराने की गुहार लगाई है।


*केबिल मे फंसकर युवक घायल*

जनपद पंचायत कुशमी के पोडी (बस्तुआ) निवासी सिवम पिता सीतारमण सिंह रोजगार सहायक ने बताया की रात 9 बजे कुछ काम से मझौली बाइक से जा रहा था। खडौरा के पहले विद्युत विभाग द्वारा सडक पार की गई केबिल सडक पर झुक गई थी जिसमें फंसकर गिरा और घायल हो गया। जिसका मझौली मे उपचार चल रहा है। इन सब बातों से विभाग के अग्रिम मेन्टेनेंस की पोल खुलती नजर आ रही है

Share:

Leave a Comment