enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जन सुनवाई में हीरा लेकर जमा कराने आया युवक

जन सुनवाई में हीरा लेकर जमा कराने आया युवक






सीधी: वैसे तो प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में ग्रामीण अपनी कोई न कोई समस्या का निराकरण कराने के लिए दूर-दराज के ग्रामों से कलेक्टर के पास आते हैं लेकिन इस बार जनसुनवाई में एक अनोखा मामला देखने में आया और युवक की अच्छी मंशा भी समझ में आयी की वह अपने साथ लाए गए हीरा पत्थर से नीलामी द्वारा प्राप्त पैसों से अपने स्कूल का निर्माण एवं मरम्मत कराना चाह रहा था। कलेक्टर विशेष गढ़पाले द्वारा की गई जनसुनवाई में आज लकोड़ा ग्राम के सूरज सिंह बघेल हीरा पत्थर लेकर आये और कलेक्टर के पास जमा कराया तथा कहा कि इसकी नीलामी कर प्राप्त पैसों से गांव के स्कूल की मरम्मत कराई जाय। उपरोक्त हीरा 15.5 मिलीग्राम का है। कलेक्टर ने उपरोक्त हीरा पत्थर जिला कोषालय अधिकारी को चेस्ट में जमा करने के लिए दे दिया और कहा कि पत्थर की जांच पन्ना के हीरा अधिकारी से कराई जायेगी कि यह हीरा है या नहीं लेकिन वह उस युवक की इमानदारी और निःस्वार्थपरता पर अभिभूत थे कि जहॉ आज लोग केवल अपने बारे में सोचते हैं और अपना हितलाभ ही करना चाहते हैं यह युवक हीरा पत्थर से अपने गांव का सुधार कराना चाह रहा है।
आज हुई जनसुनवाई में 186 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने उक्त आवेदनपत्रों को संबंधित अधिकारियों के पास निराकरण के लिए प्रेषित कर दिया।

पुष्पराज का होगा इलाज और कलेक्टर ने दिया व्हीलचेयर- जनसुनवाई में बम्हनी ग्राम के पुष्पराज साहू का आज जनसुनवाई में आना बरदान साबित हुआ। उसने बताया कि वह घर में स्टोव फटने के कारण जल गया था जिसके कारण आधा शरीर उसका जल गया है अब वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पाता। अतः उसे सहायता दी जाय। कलेक्टर ने उसकी हालत को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पुष्पराज का राज्य बीमारी सहायता योजनान्तर्गत उचित इलाज कराने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बताया कि पुष्पराज को आपरेशन कराने के लिए रीवा भेजा जाएगा जहॉ आपरेशन के उपरान्त यह ठीक हो जाएगा। पुष्पराज साहू ने कलेक्टर से तात्कालिक सहायता के रूप में व्हील चेयर की मांग की इस पर कलेक्टर ने उसे व्हीलचेयर सौपी।
आज हुई जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, खाद्यान्न के लिए कूपन बनवाने, भूअर्जन का मुआवजा दिलवाने, सूखा प्रभावित किसानों की सूची में नाम जुड़वाने, छात्रवृत्ति दिलवाने, वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने, हैण्डपम्प की मरम्मत करवाने, इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त दिलवाने, आशा कार्यकर्ता की भर्ती में हुई गड़बड़ी की शिकायत की जॉच के आवेदन प्राप्त हुए।

Share:

Leave a Comment