सीधी: कलेक्टर विशेष गढपाले ने सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रतिभापर्व के रूप में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा एक से 8 तक अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि एवं विद्यालयीन गतिविधियों का विशेष आकलन शैक्षणिक सत्र 2014-15 में विद्यालयवार कराये गये मूल्याकन में बच्चों का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाये जाने और डी एवं ई ग्रेड की श्रेणी आने पर इन शालाओं में विशेष अध्ययन कराने के निर्देश दिये गये थे। स्कूलों में नियमित मानिटरिग तथा अकादमिक स्तर पर उपलब्धि एवं आकलन के लिये विद्यालयवार मानीटरिंगकर्ता की नियुक्ति की गयी थी। विभागीय मानीटरिगकर्ता अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार इन शालाओं में अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि सतोषजनक पायी गयी है। उक्त रिपोर्ट का तथ्यात्मक सत्यापन कराने हेतु तथा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की उपलब्धि का आकलन पारदर्शी तरीके से कराये जाने के लिये अधिकारियों को विद्यालय वार दायित्व सौप कर शालाओं में 2 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से विद्यालयीन गतिविधियों एवं कक्षावार बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों का आकलन करने के निर्देश दिये गये है। समस्त अधिकारी 2 दिसम्बर को आवंटित शाला में उपस्थित होकर विद्यालयीन गतिविधियों का अवलोकन करेंगे तथा अध्ययनरत समस्त बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों का आकलन स्वयं कर छात्रवार आकलन प्रतिवेदन जिला शिक्षा केन्द्र में सायं 6 बजे तक उपलब्ध करायेगे। मूल्याकन के सबंध में उन्मुखीकर प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 27 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे से आयोजित किया गया है।