enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बेतवा नदी में डूबे बच्चे का तीन दिन बाद मिला शव.....

बेतवा नदी में डूबे बच्चे का तीन दिन बाद मिला शव.....

विदिशा (ईन्यूज एमपी)-विदिशा जिला मुख्यालय के बेतवा नदी मे3जुलाई को नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों के2बच्चे�नहाते समय डूबे थे..जिसमें से भोपाल की एसडीआरएफ की टीम ने कल एक बच्चे के�शव को निकाल लिया था.. और आज तीन दिनों के बाद एक और बच्चे अंश जैन का शव�नदी से बरामद कर लिया है..शव के निकाले जाने की सूचना जैसे ही प्रशासन को�लगी तब कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह,�नपाध्यक्ष मुकेश टंडन एडीएम एचपी�वर्मा सीएसपी आदि अस्पताल पहुंचे.. और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को�सौंपे..

गौरतलब है कि विदिशा .नगर के दो प्रतिष्ठित�जैन व्यापारी परिवार के2बच्चे3जुलाई को बेतवा के रामघाट मे डूब गए थे औरकाफी मशक्कत के बाद एकदिन पहले यानि कल4जुलाई को दसवीं मे पढ़ने वाले छात्र�आर्यन जैन के शव को नदी से निकाल लिया गया था और आज यानि5जुलाई को तीनदिनबाद होमगार्ड के गोताखोरों ने छात्र अंश जैन के शव को बाहर निकालने में�सफलता पा ली है..आपको बता दें कि प्रतिष्ठित व्यापारियों के बच्चों की�डूबने से हुई मौतों से शहर सदमे में था..

Share:

Leave a Comment