enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जनपद पंचायत सिहावल में चल रहा अनियमितता का खेल.....

जनपद पंचायत सिहावल में चल रहा अनियमितता का खेल.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की मिली भगत से पोखड़ौर दक्षिण टोला में pcc सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जो बेहद ही गुणवत्ताहीन व् तय नियमो के अनुरूप नही है जिसे लेकर ग्रामीणों में असंतोष है लेकिन सीईओ की दादागिरी के आगे कोइ कुछ कोलने में असमर्थ है |

बतादे की रोजगार सहायक रंजन यादव द्वारा सरपंच सरोजदेवी,सचिव भारत सिंह गोड़ व सबीनजीनियर जे.पी.सेन के साथ मिल कर जनपद सीईओ के संरक्षण में घटिया पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जहाँ मानक प्राक्कलन के अनुसार कार्य नही किया जा रहा ,साथ ही हैंड बूकेट डाल कर pcc रोड का निर्माण धडल्ले से चल रहा है, ग्रामीणों द्वारा बिरोध किये जाने के बाद भी सचिव द्वारा कहा जाता है कि जनपद सीईओ की जानकारी में सब काम चल रहा है "जहाँ शिकयत करनी हो करो मुझे किसी का भय नही"| सचीव की एस दादागिरी के पीछे कही न कही वरिष्ठ अधिकारिओ का संरक्षण है अन्यथा उसके द्वारा ग्रामीणों से ऐसी दादागिरी नही की जाती न ही नियमो की ऐसी धज्जिय उडाई जाती |बतादे की पूरे घटना क्रम में सरपंच सचिव ,रोजगार सहायक व् सब इंजीनियर की मिली भगत है व् रोजगार सहायक की मुख्य भूमिका है |

Share:

Leave a Comment