सीधी(ईन्यूज एमपी)- लोक निर्माण विभाग सीधी द्वारा राडिंग सर्फेस के नाम पर एन दिनों शहर में खुला खेल खेला जा रहा है, अभी हाल ही में सर्फेस डैमेज सडको के नाम पर सरकार को करोडो का चुना लगाया जाने का मामला सामने आया है | लोक निमार्ण विभाग सीधी द्वारा सम्राट चौक से कमर्जी मार्ग में 2.2 किलोमीटर के क्षेत्रफल में pcc कंक्रीट सड़क मार्ग में बिछाई जा रही डामर से जाहिर होता है की विभाग सरकार के आर्थिक हालातो के प्रति कितना वफादार है |pcc मार्ग को डेमेज बताकर कियता जा रहा नवीनीकरण क्या न्याय सांगत है | बताते चले की यह मार्ग अभी तक ण तो डेमेज है और ण ही आमजनों को कोइ परेशानी .....? मार्ग अभी पूरी तरह दुरुस्त है, चलने लायक है फिर भी नवीनीकरण का काम तेजी से चल रहा है | लोक निर्माण विभाग सीधी के उपयंत्री आर एन गुप्ता की देख रेख में कराया जा रहा निर्माण कार्य के पीछे सरकारी राशी का दुरूपयोग करना प्रतीत होता है|राडिंग सर्फेस परफर्मेंस को लेकर शहर में इन दिनों चर्चा का बाजार गर्म है | शहर का विकाश सौंदरीकरण होना चाहिए लेकिन ऐसा नही कि आवश्यकता को नजरअंदाज करके |